Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार में उतार—चढ़ाव, हरे निशान में खुलने के बाद लुढ़का सेंसेक्स

साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, हरे निशान में खुलने के बाद लुढ़का सेंसेक्स

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त पॉवरग्रिड में हुई। इसके अलावा टाटा स्टील, टीसीएस, इंफोसिस, मारुति और सन फार्मा भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, एम ऐंड एम और आईसीआईसीआई बैंक लाल निशान में आ गए।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : January 13, 2022 11:35 IST
file- India TV Paisa
Photo:FILE

शेयर बाजार

Highlights

  • सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त पॉवरग्रिड में
  • विप्रो, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक लाल निशान में
  • अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे मजबूत होकर खुला

मुंबई। इंफोसिस, टीसीएस और मारुति जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के कारण प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बृहस्पतिवार को साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन शुरुआती कारोबार में करीब 100 अंक चढ़ कर खुला। हालांकि, बाद में इसमें गिरावट आ गई। खबर लिख जाने तक 40 अंक गिरकर 61,100 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह से निफ्टी में भी उतार—चढ़ाव देखने को मिल रहा था। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त पॉवरग्रिड में हुई। इसके अलावा टाटा स्टील, टीसीएस, इंफोसिस, मारुति और सन फार्मा भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, एम ऐंड एम और आईसीआईसीआई बैंक लाल निशान में आ गए। 

पिछले सत्र में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 533.15 अंक यानी 0.88 प्रतिशत चढ़कर 61,150.04 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक ऊंचे में 61,218.19 अंक तक चला गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 156.60 अंक यानी 0.87 प्रतिशत बढ़कर 18,212.35 अंक पर बंद हुआ। देश में सॉफ्टवेयर की सबसे बड़ी निर्यातक कंपनी टीसीएस ने बुधवार को बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 12.2 फीसदी की बढ़त के साथ 9,769 करोड़ रुपये रहा, इंफोसिस का शुद्ध लाभ 12 फीसदी इजाफे के साथ 5,809 करोड़ रुपये रहा और विप्रो का शुद्ध लाभ 2,969 करोड़ रुपये रहा। शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 1,001.57 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत गिरकर 84.89 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। 

मजबूती के साथ खुला रुपया 

बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे मजबूत होकर 73.89 पर आया। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement