Monday, April 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सोमवार से शेयर बाजार में बनी रहेगी तेजी या लौटेगी गिरावट? मार्केट एक्सपर्ट ने खुश करने वाली बात कही

सोमवार से शेयर बाजार में बनी रहेगी तेजी या लौटेगी गिरावट? मार्केट एक्सपर्ट ने खुश करने वाली बात कही

पिछले सप्ताह बाजार में जोरदार उछाल आया और बेंचमार्क सूचकांक 4% से अधिक चढ़ गए। एक्सपर्ट ने कहा कि निवेशकों की धारणा में सुधार, FPI और सकारात्मक वैश्विक घटनाक्रमों से बाजार में तेजी आई।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Mar 23, 2025 12:23 IST, Updated : Mar 23, 2025 12:23 IST
Share Market
Photo:INDIA TV शेयर बाजार

भारतीय शेयर बाजार में पिछले हफ्ते शानदार तेजी रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 3,076.6 अंक उछला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 953.2 अंक के लाभ में रहा। बाजार में बड़ी बिकवाली के बाद शानदार तेजी लौटने से निवेशकों के चेहरे खिले। अब सोमवार से नया सप्ताह शुरू होने वाला है। निवेशकों के मन में यह सवाल है कि क्या बाजार में तेजी जारी रहेगी या फिर गिरावट लौट सकती है। अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं तो इस सवाल का जवाब जरूर ढूंढ रहे होंगे। शेयर मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि बाजार में तेजी जारी रह सकती है। आइए जानते हैं क्यों? 

विदेशी निवेशकों के लौटने से तेजी रहने की उम्मीद 

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शोध प्रमुख (संपदा प्रबंधन) सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि हमें उम्मीद है कि आकर्षक मूल्यांकन और आर्थिक पुनरुद्धार के संकेतों के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों के भारतीय बाजार में लौटने के कारण यह तेजी जारी रहेगी। एक विश्लेषक ने कहा कि निवेशकों की निगाह डॉलर के मुकाबले रुपये के रुख और वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चे तेल के दाम पर भी रहेगी। रेलिगेयर ब्रोकिंग लि.के वरिष्ठ उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने कहा कि घरेलू मोर्चे पर कोई प्रमुख आर्थिक घटनाक्रम नहीं होने की वजह से सभी का ध्यान मार्च के डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान और एफआईआई की गतिविधियों पर रहेगा। वैश्विक मोर्चे पर अमेरिकी बाजारों पर सभी की निगाह रहेगी। शुल्क से संबंधित घटनाक्रम और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के आंकड़े निवेशकों की धारणा को प्रभावित करेंगे। उन्होंने कहा कि हालांकि, तेज गिरावट के बाद अमेरिकी बाजारों में अस्थायी राहत देखने को मिली है, लेकिन मिले-जुले संकेतों से आने वाले सत्रों में संभावित रूप से कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

एफआईआई की बिकवाली अब कम हुई

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘घरेलू बाजार ने लगातार सुधार के साथ सप्ताह का समापन किया है। जोखिम-मुक्त दरों में प्रत्याशित कमी, डॉलर सूचकांक में सुधार की वजह से उभरते बाजारों में निवेश प्रवाह लौट रहा है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली अब कम हो गया है और वे शुद्ध लिवाल बन गए हैं। इससे घरेलू बाजार की धारणा में सुधार हुआ है।’’ शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 3,239.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे। शुक्रवार को भी एफआईआई शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने 7,470.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इसके अलावा अगले हफ्ते वैश्विक रुझान, शुल्क से जुड़े घटनाक्रम और विदेशी निवेशकों की गतिविधियां भी शेयर बाजार की दिशा तय करेंगी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement