Tuesday, March 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Netflix अब होगा हिंदी में भी उपलब्ध, नया यूजर इंटरफेस टीवी एवं वेब डिवाइसेस पर होगा उपलब्ध

Netflix अब होगा हिंदी में भी उपलब्ध, नया यूजर इंटरफेस टीवी एवं वेब डिवाइसेस पर होगा उपलब्ध

नेटफ्लिक्स के यूज़र्स अपने डेस्कटॉप, टीवी या मोबाइल ब्राउज़र में जाकर मैनेज प्रोफाइल्‍स चुनकर लैंग्वेज़ विकल्प से हिंदी यूज़र इंटरफेस में जा सकेंगे।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: August 07, 2020 13:27 IST
Netflix is now available in Hindi - India TV Paisa
Photo:NDTV

Netflix is now available in Hindi 

नई दिल्‍ली। दुनिया की अग्रणी स्ट्रीमिंग एंटरटेनमेंट सेवा नेटफ्लिक्स ने हिंदी में अपना यूज़र इंटरफेस लॉन्च किया है। इसके बाद अपनी पसंदीदा भारतीय एवं अंतरराष्‍ट्रीय फिल्म्स व सीरीज़ देखने के इच्छुक दर्शक हिंदी में उन्हें डिस्कवर कर सकेंगे। साइन इन से लेकर सर्च रो, कलेक्शन एवं पेमेंट तक नेटफ्लिक्स का संपूर्ण अनुभव मोबाइल, टीवी एवं वेब सहित सभी डिवाइसेस पर हिंदी में उपलब्ध होगा।

नेटफ्लिक्स के यूज़र्स अपने डेस्कटॉप, टीवी या मोबाइल ब्राउज़र में जाकर मैनेज प्रोफाइल्‍स चुनकर लैंग्वेज़ विकल्प से हिंदी यूज़र इंटरफेस में जा सकेंगे। नेटफ्लिक्स पर सदस्य हर अकाउंट में अधिकतम पांच प्रोफाइल सेट कर सकते हैं और हर प्रोफाइल की अपनी अलग लैंग्वेज़ सेटिंग होगी। भारत के बाहर रहने वाले नेटफ्लिक्स सदस्यों को भी अपना यूज़र इंटरफेस हिंदी में बदलने का विकल्प मिलेगा।

नेटफ्लिक्स इंडिया की वीपी-कंटेंट, मोनिका शेरगिल ने कहा कि नेटफ्लिक्स का बेहतरीन अनुभव प्रदान करना हमारे लिए उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना बेहतरीन कंटेंट का निर्माण करना। हमारा मानना है कि यह नया यूज़र इंटरफेस नेटफ्लिक्स को और ज्यादा एक्सेसिबल बना देगा एवं उन सदस्यों के लिए सुगम होगा, जो हिंदी को प्राथमिकता देते हैं।

नेटफ्लिक्स सभी शैलियों एवं सभी पीढ़ियों के लिए भारतीय फिल्मों व सीरीज़ में काफी निवेश कर रहा है, जिनमें लोकप्रिय हिट्स जैसे सैक्रेड गेम्स, बुलबुल, चोक्डः पैसा बोलता है एवं माईटी लिटिल भीम शामिल हैं। कंपनी ने हाल ही में 17 आकर्षक स्टोरीज़ की श्रृंखला की घोषणा की, जिनमें लूडो, ए सूटेबल बॉय एवं मिसमैच्ड तथा आगामी फिल्म गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल शामिल हैं। यह फिल्म 12 अगस्त को रिलीज़ होगी। नेटफ्लिक्स के सदस्य दुनिया के अन्य हिस्सों की स्टोरीज़ जैसे स्ट्रेंजर थिंग्स, एक्सट्रैक्शन, नार्कोसः मैक्सिको, द प्रोटेक्टर, क्लॉस, द विचर, एवं ओल्ड गार्ड हिंदी डब्स या सबटाईटल्स के साथ देख सकते हैं।

नेटफ्लिक्स स्मार्ट डाउनलोड्स, पैरेंटल कंट्रोल्स एवं द टॉप 10 रो जैसी अनेक विशेषताओं के साथ देखने के अनुभव में सुधार कर रह है। पिछले साल नेटफ्लिक्स ने भारत में 199 रुपए प्रति माह का मोबाइल प्लान पेश किया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement