Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. ब्‍याज दर न घटने से निराश बैंक उपभोक्‍ताओं को RBI ने दी खुशखबरी, सितंबर से पूरे देश में लागू होगा CTS

ब्‍याज दर न घटने से निराश बैंक उपभोक्‍ताओं को RBI ने दी खुशखबरी, सितंबर से पूरे देश में लागू होगा CTS

आरबीआई ने 2010 में इस सिस्टम को पेश किया था। वर्तमान में, कुछ प्रमुख शहरों में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Feb 06, 2020 03:06 pm IST, Updated : Feb 06, 2020 03:06 pm IST
Pan-India cheque truncation system to be implemented by Sep, says RBI- India TV Paisa

Pan-India cheque truncation system to be implemented by Sep, says RBI

नई दिल्‍ली। चेक क्लियरेंस प्रक्रिया को तेज और सुरक्षित बनाने के उद्देश्‍य से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को कहा कि वह इस साल सितंबर से पूरे देश में चेक ट्रंकेशन सिस्‍टम (cheque truncation system : CTS) को लागू करेगा। इस सिस्‍टम में चेक क्लियरिंग के लिए चेक को एक बैंक से दूसरे बैंक तक भेजना नहीं पड़ता है। इसके लिए चेक की एक डिजिटल इमेज स्‍कैन कर इलेक्‍ट्रॉनिक तरीके से भेज दी जाती है। इस सिस्‍टम से चेक क्लियरेंस में लगने वाली लागत, समय और श्रमशक्ति की बचत होती है। सीटीएस से चेक क्लियर करने में समय कम लगता है और धोखाधड़ी की संभावना भी कम हो जाती है।

आरबीआई ने 2010 में इस सिस्‍टम को पेश किया था। वर्तमान में, कुछ प्रमुख शहरों में इसका इस्‍तेमाल किया जा रहा है। आरबीआई द्वारा जारी डेवलपमेंट एंड रेगूलेटरी पॉलिसी में कहा गया है कि सीटीएस, जो वर्तमान में देश के प्रमुख क्लियरिंग हाउसेस में उपयोग किया जा रहा है और इसके परिणाम अच्‍छे आए हैं। इसको देखते हुए सितंबर, 2020 से पूरे देश में सीटीएस को लागू करने का निर्णय लिया गया है।  

चेक ट्रंकेशन सिस्‍टम आरबीआई के तहत एक चेक क्लियरिंग सिस्‍टम है, जो चेक क्लियरेंस प्रक्रिया को तेज बनाता है। इस सिस्‍टम में क्लियरिंग प्रक्रिया में फ‍िजिकल चेक का उपयोग कम हो जाता है। इस सिस्‍टम में चेक की एक इलेक्‍ट्रॉनिक इमेज को आवश्‍यक जानकारी के साथ ट्रांसफर किया जाता है। चेक ट्रंकेशन सिस्‍टम चेक प्रोसेसिंग एंड क्लियरिंग की संपूर्ण गतिविधि को आसान बनाता है और बैंकों को कई लाभ प्रदान करता है।    

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement