Monday, May 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Step by Step: फाइनेंशियल ट्रांजेक्‍शन के लिए आज से अनिवार्य हुआ पैन कार्ड, ऐसे करें एप्‍लाई

Step by Step: फाइनेंशियल ट्रांजेक्‍शन के लिए आज से अनिवार्य हुआ पैन कार्ड, ऐसे करें एप्‍लाई

आपके पास अगर पैन कार्ड नहीं है तो इंडिया टीवी पैसा की टीम बता रही है कि आप कैसे घर बैठे ऑनलाइन एप्‍लाई कर 15 दिनों में पैनकार्ड पा सकते हैं।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Updated on: January 01, 2016 10:53 IST
Step by Step: फाइनेंशियल ट्रांजेक्‍शन के लिए आज से अनिवार्य हुआ पैन कार्ड, ऐसे करें एप्‍लाई- India TV Paisa
Step by Step: फाइनेंशियल ट्रांजेक्‍शन के लिए आज से अनिवार्य हुआ पैन कार्ड, ऐसे करें एप्‍लाई

नई दिल्ली। आज (1 जनवरी 2016) से पैन कार्ड का दायरा और भी व्‍यापक हो गया है। अब चाहे आप होटल के बिल का भुगतान कर रहे हों या फिर एअर टिकट खरीद रहे हों, अगर आप पचास हजार से ऊपर का नकद भुगतान कर रहे हैं तो अब आपके लिए PAN CARD जरूरी होगा। इसके अलावा अब पचास हजार से ऊपर के नकद भुगतान और 10 लाख रुपए के ऊपर की अचल संपत्ति खरीदने पर भी आपको PAN CARD दिखाना होगा। साथ ही अब बैंक अकाउंट खोलने के लिए भी पैन कार्ड जरूरी हो गया है। पैन कार्ड को लेकर सरकार के सख्‍त रवैये को देखते हुए अब सभी लोगों के पास पैन कार्ड होना अनिवार्य हो गया है। ऐसे में अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आज इंडिया टीवी पैसा की टीम आपको बताने जा रही है कि आप कैसे ऑनलाइन नए पैन कार्ड के लिए एप्‍लाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- पचास हजार से ऊपर के नकद भुगतान पर जरूरी होगा PAN CARD

पैन कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन-

How to apply pan card online

pan-1Pan Card

pan-2Pan Card

pan-3Pan Card

pan-4Pan Card

pan-5Pan Card

pan-6Pan Card

pan-7Pan Card

pan-8Pan Card

यह भी पढ़ें- पैन कार्ड को न लें हल्‍के में, अगर दी गलत जानकारी तो 7 साल की हो सकती है कैद

  1. नए पैनकार्ड के लिए आप एनएसडीएल की वेबसाइट https://tin.tin.nsdl.com/pan/index.html या फिर यूटीआई के पोर्टल https://www.myutiitsl.com/PANONLINE/ पर जा सकते हैं। दोनों ही पैन कार्ड के लिए अधिकृत एजेंसियां हैं।
  2. एनएसडीएल की वेबसाइट पर आपको न्‍यू पैन कार्ड या फार्म 49ए का विकल्‍प मिलेगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहां आपको पैन कार्ड बनवाने की पूरी प्रक्रिया और जानकारी दी गई है। पेज पर सबसे नीचे आपको एप्‍लाई फॉर न्‍यू पैन कार्ड के साथ ड्रॉपडाउन मेन्‍यू मिलेगा। यहां आप इंडीविजुअल, कंपनी, एचयूएफ या दूसरे विकल्‍प एप्‍लीकेबल हों। क्लिक कर सलेक्‍ट करें
  4. फॉर्म 49ए खुल जाएगा। यहां अपनी सभी डिटेल भरें। फॉर्म के सबसे नीचे पेमेंट विकल्‍प मिलेंगे। आप डिमांड ड्राफ्ट के अलावा क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का विकल्‍प चुन सकते हैं।
  5. पेमेंट पूरा होने के बाद फॉर्म सबमिट करें। एक कन्‍फर्मेशन का पेज खुलेगा। यहां डिटेल्‍स को एक बार फिर पढ़ लें। सब कुछ ठीक है तो आप सबमिट कर दें। यहां आप डिटेल में अंतिम बार बदलाव कर सकते हैं।
  6. सबमिट करने के बाद एक्‍नॉलेजमेंट पेज खुलेगा। इसे अपने कंप्‍यूटर में सेव कर प्रिंट ले लें। इस प्रिंट पर अपनी दो पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर और साइन कर लें। इस पेज पर सबसे ऊपर एक 15 डिजिट वाला एक्‍नॉलेजमेंट नंबर होगा, इसे कहीं नोट कर लें। भविष्‍य में अपने पैन कार्ड का स्‍टेटस पता करने के लिए यही नंबर संपर्क का माध्‍यम होगा।
  7. एक्‍नॉलेजमेंट पेपर के साथ आपको पहचान, पते और जन्‍मतिथि से जुड़े दस्‍तावेज पेश करने होंगे। इसकी जानकारी के लिएhttps://tin.tin.nsdl.com/pan/Instructions49A.html#instruct_documentsलिंक पर क्लिक कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।
  8. एक्‍नॉलेजमेंट और सभी आईडेंटिटी, एड्रेस और बर्थ प्रूफ को आपको’Income Tax PAN Services Unit, NSDL e-Governance Infrastructure Limited, 5th floor, Mantri Sterling, Plot No. 341, Survey No. 997/8, Model Colony, Near Deep Bungalow Chowk, Pune – 411016′ पर भेजना होगा।
  9. अगर आपको15दिनों के भीतर पैन कार्ड नहीं मिलता है तो आप आयकर विभाग की साइट पर जाकरhttps://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html लिंक क्लिक करें। आपका पैन कार्ड किस चरण में है, और कब तक आप तक पहुंचेगा इसकी जानकारी मिल जाएगी। आप मोबाइल पर NSDLPAN टाइप कर 57575 पर संदेश भेजकर भी स्थिति जान सकते हैं।
  10. अगर आपने ऑनलाइन आवेदन किया है तो आपको करीब15दिनों के भीतर आपका पैन कार्ड मिल जाएगा। अगर आपको कहीं कोई दिक्कत आती है तो आप हेल्पलाइन नंबर (18001801961) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement