Monday, April 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. धनतेरस-दिवाली पर Gold की खरीदारी जरूर करें, बीते 30 साल में निवेशकों को मिला 1100% से ज्यादा का रिटर्न

धनतेरस-दिवाली पर Gold की खरीदारी जरूर करें, बीते 30 साल में निवेशकों को मिला 1100% से ज्यादा का रिटर्न

आईआईएफएल सिक्योरिटीज में रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने इंडिया टीवी को बताया कि इस धनतेरस और दिवाली पर सोना खरीदने का सुनहरा मौका है।

Alok Kumar Written By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: October 20, 2022 10:20 IST
Dhanteras gold buying - India TV Paisa
Photo:INDIA TV Dhanteras gold buying

Highlights

  • पीली धातु ने पिछले 20 वर्षों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है
  • सोना के भाव 1990 से 13 गुना अधिक हो गया है
  • अगले धनतेरस तक सोने का भाव 57,000 रुपये के पार चला जाएगा

Gold सबसे सुरक्षित निवेश माध्यम माना जाता है। यही वजह है कि देश में सोने के प्रति छोटे से बड़े लोगों का रुझान देखने को मिलता है। सोने का संकट का साथी भी कहा जाता है। सोना भी इस भरोसे को बखूबी निभाता है। इतना ही नहीं सोना बीते 30 सालों में निवेशकों को जबदस्त रिटर्न देने का भी काम किया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, सोने ने बीते 30 सालों में 1100% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं, बीते पांच साल में सोने ने 70 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। 

साल  धनतेरस की तारीख कीमत 24 कैरेट (10 ग्राम )  निवेश अवधि रिटर्न 
2021 2 November  47,644 रुपये 1 साल 6%
2019 25 October  38,570 रुपये 3 साल 31%
2017 17 October  29,615 रुपये 5 साल 70%
2012 11 November 31,900 रुपये 10 साल 58%
2007 7 November  10,735 रुपये 15 साल 370%
2002 2 November  5,240 रुपये 20 साल 863%
1997 28 October  4,285 रुपये 25 साल 1077%
1992 23 October  4,066 रुपये 30 साल 1140%

Source: IBJA

लगातार 20 सालों में शानदार प्रदर्शन

सोना ने निवेशकों को कभी भी निराश नहीं किया है। पीली धातु ने पिछले 20 वर्षों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। सोना के भाव 1990 से 13 गुना और 1990 से 10 गुना और 2000 से 10 गुना अधिक हो गया है। वहीं, पिछले दो महीनों में सोने की कीमतों में 3.5% की गिरावट आई है, जो मार्च 2022 में देखे गए 55,000 रुपये के उच्चतम स्तर से इस सप्ताह लगभग 51,000 रुपये हो गया है। यानी सोने में निवेश का बेहतरीन मौका है।

फिर 57 हजार के पार जाएगा सोने का भाव

आईआईएफएल सिक्योरिटीज में रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने इंडिया टीवी को बताया कि इस धनतेरस और दिवाली पर सोना खरीदने का सुनहरा मौका है। सोना अपने उच्चतम स्तर से करीब 6000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। हालांकि, यहां से अब तेजी देखने को मिलेगी। अगर कोई इस धनतेरस सोना खरीदता है तो अगले साल तक उसे अच्छा खासा रिटर्न मिल पा है। अभी 24 कैरेट सोने का भाव 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब है। अगले साल के धनतेरस तक सोने का भाव आसानी से 57,000 रुपये के पार चला जाएगा। यानी बंपर रिटर्न। ऐसे में इस दिवाली सोने में निवेश करने से नहीं चुके। सोना एक सुरक्षित निवेश का माध्यम है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement