Monday, April 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. बैंक फि‍क्‍स्‍ड डिपॉजिट है सबसे सुरक्षित निवेश विकल्प

बैंक फि‍क्‍स्‍ड डिपॉजिट है सबसे सुरक्षित निवेश विकल्प

Most banks offer FD for tenure of 7 Days to 10 years. Banks like The Ratnakar Bank, IDBI Bank and State Bank of Patiala offer FDs up to 20 years.

Surbhi Jain Surbhi Jain
Updated on: June 04, 2016 10:12 IST
नई दिल्ली। फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) सबसे सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें आपको सुनिश्चित रिटर्न मिलता है और बाजार के उतार-चढ़ाव का इस पर कोई असर नहीं पड़ता। हर बैंक की ब्‍याज दरें अलग-अलग होती हैं और यह एफडी की समय अवधि पर निर्भर करती हैं। कई बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट की अवधि 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक की होती है। कुछ बैंक जैसे कि दि रतनाकर बैंक, आईडीबीआई बैंक और स्टेट बैंक ऑफ पटियाला 20 वर्षों तक के लिए भी एफडी ऑफर करते हैं। एफडी में जमा राशि के आधार पर बैंक लोन या ओवरड्राफ्ट सुविधा उपलब्ध कराते हैं। इसके लिए बैंक आपसे आपकी एफडी पर मिलने वाले ब्‍याज से 0.5 फीसदी से लेकर 1 फीसदी तक अधिक ब्‍याज लेते हैं।

कई बैंक एफडी पर चक्रवर्ती ब्याज की गणना तिमाही आधार पर करते हैं। छोटी अवधि के लिए किए गए डिपॉजिट पर सेविंग एकाउंट्स जितना ब्याज मिलता है। अगर किसी भी वित्तीय वर्ष में ब्याज से हुई आय 10,000 रुपए से अधिक है तो उसपर 10 फीसदी टीडीएस की कटौती की जाती है। परिपक्‍वता अवधि पूरी होने से पहले एफडी तुड़वाने पर पैनल्‍टी भी लग सकती है।

एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज द रतनाकर बैंक देता है। यह 24 से 36 महीने तक की एफडी पर 8.75 फीसदी ब्याज देता है।

अगर एक साल से कम की अवधि के लिए किए गए एफडी की बात की जाए तो बंधन बैंक(6 महीने से ज्यादा और एक वर्ष से कम की अवधि), द रतनाकर बैंक (241 दिनों से लेकर 364 दिन) और आईडीएफसी (271 दिनों से लेकर 365 दिन) जैसे बैंक सबसे ऊंचा इंटरेस्ट रेट देते हैं, जो कि 8 फीसदी है।

bank FD for less than one year

11 (4)IndiaTV Paisa

22 (2)IndiaTV Paisa

वहीं अगर एक से दो वर्षों की अवधि के लिए की गई एफडी की बात की जाए तो द रतनाकर बैंक (12 महीनों से ज्यादा और 24 महीने से कम की अवधि), बंधन बैंक और आईडीएफसी (366 दिनों से लेकर 400 दिन) जैसे बैंक 8.25 फीसदी की दर से ब्याज देते हैं।

bank FD for one to two years

33 (1)IndiaTV Paisa

44 (1)IndiaTV Paisa

55 (1)IndiaTV Paisa

दो से पांच वर्षों के लिए की गई एफडी पर द रतनाकर बैंक (24 महीने से ज्यादा और 36 महीने से कम की अवधि) की ब्याज दरें 8.75 फीसदी हैं।

bank FD for two to five years

88IndiaTV Paisa

77IndiaTV Paisa

पांच वर्ष से ज्यादा अवधि के लिए की गई एफडी पर द रतनाकर बैंक (36 महीने से ज्यादा और 120 महीनों से कम की अवधि) सबसे ज्यादा ब्याज देती है, जो कि 8.50 फीसदी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement