Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. म्यूचुअल फंड उद्योग की परिसंपत्तियों में 2019 में हुआ 3.15 लाख करोड़ रुपए का इजाफा, 26.77 लाख करोड़ रुपए पर पहुंची

म्यूचुअल फंड उद्योग की परिसंपत्तियों में 2019 में हुआ 3.15 लाख करोड़ रुपए का इजाफा, 26.77 लाख करोड़ रुपए पर पहुंची

परिसंपत्तियों के आकार के आधार पर एचडीएफसी म्यूचुअल फंड शीर्ष स्थान पर है। उसके प्रबंधन के तहत परिसंपत्ति 3,82,517 करोड़ रुपए रही।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 03, 2020 17:42 IST
Mutual funds add Rs 3.15 lakh cr to asset base in 2019- India TV Paisa

Mutual funds add Rs 3.15 lakh cr to asset base in 2019

नई दिल्ली। ऋणपत्रों में मजबूत निवेश और बाजार नियामक सेबी के निवेशकों को जागरूक करने के लिए उठाए गए कदमों से म्यूचुअल फंड उद्योग की प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों में 2019 में 3.15 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के ताजा आंकड़ों के अनुसार म्यूचुअल फंड उद्योग की प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) दिसंबर अंत में 13 प्रतिशत (3.15 लाख करोड़ रुपए) बढ़कर 26.77 लाख करोड़ रुपए हो गईं।

साल 2018 के अंत में यह आंकड़ा 23.62 लाख करोड़ रुपए था। म्यूचुअल फंड उद्योग की प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों में वृद्धि 2018 के मुकाबले 7.5 प्रतिशत अधिक रही। हालांकि 2017 में एयूएम में 32 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। इस दौरान उद्योग की प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां 5.4 लाख करोड़ रुपए से अधिक थी।

म्यूचुअल फंड उद्योग की प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों में लगातार सातवें वर्ष वृद्धि दर्ज की गई है। उद्योग की प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां नवंबर 2009 में 8.22 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर नवंबर 2019 में 27 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गई। पिछले दस सालों में इसमें तीन गुना से ज्यादा वृद्धि हुई है।

परिसंपत्तियों के आकार के आधार पर एचडीएफसी म्यूचुअल फंड शीर्ष स्थान पर है। उसके प्रबंधन के तहत परिसंपत्ति 3,82,517 करोड़ रुपए रही। इसके बाद आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ (3,61,506 करोड़ रुपए) और एसबीआई एमएफ (3,52,632 करोड़ रुपए) का स्थान है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement