Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. कैसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं Sovereign Gold Bond? जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

कैसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं Sovereign Gold Bond? जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

Sovereign Gold Bond को आप आसानी से ऑनलाइन नेट बैंकिंग के जरिए खरीद सकते हैं। ऑनलाइन खरीदने पर आपको 50 रुपये प्रति ग्राम का डिस्काउंट सरकार द्वारा दिया जाता है।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Dec 20, 2023 13:35 IST, Updated : Dec 20, 2023 13:35 IST
SGB- India TV Paisa
Photo:FILE SGB

How to Buy Sovereign Gold Bond Online: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की तीसरी सीरीज का सब्सक्रिप्शन खुला हुआ है। कोई भी आम निवेशक इसमें 22 दिसंबर तक निवेश कर सकता है। रिजर्व बैंक की ओर से गोल्ड बॉन्ड का रेट 6,199 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में ऑनलाइन निवेश करने पर सरकारी द्वारा 50 रुपये प्रति ग्राम का डिस्काउंट दिया जा रहा है। एसजीबी खरीदने का एक और फायदा यह है कि आपको समय के साथ सोने की वैल्यू में इजाफा होने के साथ आपको निवेश पर  2.5 प्रतिशत का ब्याज भी मिलता है। 

कहां-कहां से खरीद सकते हैं सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को आप कमर्शियल बैंक, नेट बैंकिंग, बैंक के मोबाइल बैंक, डीमैट खाते या फिर पोस्ट ऑफिस में जाकर फिजिकल फॉर्म भरकर आसानी से खरीद सकते हैं। यहां आपको भुगतान चेक और डीडी से करना होगा। इसके अलावा आप स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL) या एनएसई और बीएसई से भी खरीद सकते हैं। 

कैसे सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ऑनलाइन खरीदे 

  • ऑनलाइन सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने के लिए आपके पास एसबीआई, पीएनबी, केनरा, आईसीआईसीआई या आरबीआई द्वारा रेगुलेटिड किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग होनी चाहिए। 
  • आपको नेट बैंकिंग में लॉग इन करके 'ई-सर्विस' में जाकर क्लिक करना होगा। यहां आपको सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सिलेक्ट करें। 
  • इसके बाद पंजीकरण फॉर्म भरें। 
  • अब आपको डिपॉजिटरी का चयन करना है। जहां आपका डीमैट अकाउंट है। 
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब नया पेज खुल जाएगा। 
  • यहां आपका कितनी संख्या खरीदनी हैं भरें। नॉमिनी डिटेल्स दर्ज करें। 
  • इसके बाद मोबाइल पर आया ओटीपी दर्ज करें। प्रोसेस पूरा हो गया है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement