Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Credit cards लेने से पहले जरूर ध्यान रखें ये 6 बातें वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान

Credit cards लेने से पहले जरूर ध्यान रखें ये 6 बातें वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान

क्रेडिट कार्ड यूटिलाइजेशन रेश्यो उसकी कुल लिमिट के साथ क्रेडिट कार्ड उपयोग अनुपात होता है। इस अनुपात को 30% से कम रखना चाहिए। उदाहरण के लिए, यदि आपकी क्रेडिट कार्ड सीमा 10 लाख है, तो कार्ड पर ₹3 लाख से अधिक खर्च न करने का प्रयास करें।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Sep 06, 2024 14:31 IST, Updated : Sep 06, 2024 14:31 IST
क्रेडिट कार्ड- India TV Paisa
Photo:FILE क्रेडिट कार्ड

युवाओं के बीच इस समय क्रेडिट कार्ड को लेकर अलग ही क्रेज है। ऑनलाइन शॉपिंग पर मिलने वाले आकर्षक ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए भी कई लोग क्रेडिट कार्ड लेते हैं। कुछ लोग अपनी वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये क्रेडिट कार्ड लेते हैं। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड लेने जा रहे है, तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें। आइए जानते हैं कि ये क्या हैं।

क्रेडिट लिमिट

प्रत्येक क्रेडिट कार्ड की एक निर्धारित लिमिट होती है। सुनिश्चित करें कि आप लिमिट से अधिक खर्च ना करें। उदाहरण के लिए, यदि आपके क्रेडिट कार्ड की सीमा ₹5 लाख है, तो आपके बकाया बिलों को इस लिमिट के अंदर ही रखना होगा।

क्रेडिट कार्ड यूटिलाइजेशन रेश्यो

क्रेडिट कार्ड यूटिलाइजेशन रेश्यो उसकी कुल लिमिट के साथ क्रेडिट कार्ड उपयोग अनुपात होता है। इस अनुपात को 30% से कम रखना चाहिए। उदाहरण के लिए, यदि आपकी क्रेडिट कार्ड सीमा 10 लाख है, तो कार्ड पर ₹3 लाख से अधिक खर्च न करने का प्रयास करें।

क्रेडिट स्कोर

जब आप समय पर अपने बिलों का भुगतान करते हैं, तो आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ता है, जिससे आपके कार्ड के लिए उच्च क्रेडिट लिमिट मिलती है। उदाहरण के लिए, यदि आपकी क्रेडिट कार्ड सीमा ₹5 लाख है और आप समय पर बिलों का भुगतान करते रहते हैं, तो संभावना है कि आपकी क्रेडिट सीमा बढ़कर ₹7.5 लाख हो जाएगी।

ब्याज मुक्त अवधि

जब आप अपने क्रेडिट कार्ड से कुछ खरीदते हैं, तो आपको 45 दिनों की ब्याज मुक्त अवधि मिलती है। लेकिन एक बार यह अवधि बीत जाने के बाद, ब्याज लगना शुरू हो जाता है।

मिनिमम ड्यू वर्सेस टोटल ड्यू

जब आपको क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान प्राप्त होता है, तो आपके पास दो विकल्प होते हैं: न्यूनतम देय का भुगतान करें या पूरा बिल चुकाएं। हमेशा न्यूनतम देय का भुगतान करने के बजाय बकाया राशि का निस्तारण करने की सलाह दी जाती है। जब आप न्यूनतम देय का भुगतान करते हैं, तो उस पर ब्याज लगता है।

नकद निकासी

हालांकि, आप क्रेडिट कार्ड से कैश निकाल सकते हैं। लेकिन यह एक ऐसी चीज है, जिससे बचना चाहिए। क्रेडिट कार्ड नकद निकासी पर लगाया जाने वाला ब्याज आम तौर पर अत्यधिक होता है, इसलिए यह तर्कसंगत नहीं है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement