Friday, May 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. नई नौकरी मिलने से सैलरी में 30% की हो गई बढ़ोतरी, होम लोन पहले चुकाएं या SIP की रकम में वृद्धि करें, जानें क्या सही

नई नौकरी मिलने से सैलरी में 30% की हो गई बढ़ोतरी, होम लोन पहले चुकाएं या SIP की रकम में वृद्धि करें, जानें क्या सही

जानकारों का कहना है कि मौजूदा समय में अधिकांश होम बायर्स अपने होम लोन पर 9% की दर से ब्याज चुका रहा है।

Published on: August 30, 2023 12:53 IST
होम लोन Vs सिप- India TV Paisa
Photo:FILE होम लोन Vs सिप

हाल के दिनों में बहुत सारे लोगों ने इंक्रीमेंट होने के बाद नौकरी बदली है। नई नौकरी मिलने से उनकी सैलरी में 30% से लेकर 40% तक की बढ़ोतरी हो गई है। ऐसे में उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि वे अपनी होम लोन को प्रीमेंट कर पहले चुका दें या एसआईपी की रकम बढ़ा लें। अगर आप भी उनमें शामिल हैं तो हम आपके इस उलझन का हल बता रहे हैं कि क्या करना सही होगा? 

जानिए क्या करना फायदेमंद 

फाइनेंशियल एक्सपर्ट का कहना है कि अगर किसी की सैलरी बढ़ गई है तो उसके लिए  एसआईपी बढ़ानी सही होगा, क्योंकि एसआईपी के जरिये शेयर में पैसा निवेश होता है। लंबे समय में, इक्विटी उसके होम लोन पर चुकाए जा रहे ब्याज से कहीं अधिक रिटर्न देगा।  इसके अलावा, अगर वह पहले होम लोन चुकाने का विकल्प चुनता है तो उसे कुल मिलाकर नुकसान होगा। ऐसा 10 साल में दिखेगा, होम लोन समय से पहले चुकाने के फैसले से व्यक्ति की नेटवर्थ कम हो जाएगी। अगर वह एसआईपी बढ़ाते हैं तो उनकी नेटवर्थ ज्यादा होगी।

क्यों होम लोन पहले चुकाना नुकसान का सौदा? 

जानकारों का कहना है कि मौजूदा समय में अधिकांश होम बायर्स अपने होम लोन पर 9% की दर से ब्याज चुका रहा है। वहीं अगर वह म्यूचुअल फंड की नियमित योजनाओं में 12% और डायरेक्ट प्लान में लंबी अविध के लिए निवेश करता है तो उसे 13.5% की दर से रिटर्न मिलगा। यानी होम लोन के मुकाबले उसे म्यूचुअल फंड में रिटर्न मिलेगा। इसलिए एसआईपी बढ़ाना फायदे का सौदा होता है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement