A
Hindi News हेल्थ कान दर्द में राहत के लिए आजमाएं ये 4 बेहतरीन घरेलू उपाय, मिलेगा आराम

कान दर्द में राहत के लिए आजमाएं ये 4 बेहतरीन घरेलू उपाय, मिलेगा आराम

कान में दर्द होना एक आम समस्या है। इसके पीछे कई अलग-अलग कारण हो सकते हैं। जैसे कान के भीतर गंदगी जमा होना, सूजन या संक्रमण की समस्या भी दर्द का कारण हो सकता है।

ear pain - India TV Hindi Image Source : INDIA TV कान दर्द के लिए कारगर घरेलू नुस्खे     

कान का दर्द अगर बढ़ जाए तो ये असहनीय पीड़ा में बदल जाता है। कभी-कभी कान में दर्द होने की वजह से ठीक से सुनाई नहीं देता है। कुछ लोगों के कान से तरल पदार्थ भी निकलता है। कान दर्द की वजह से रुक-रुक कर सुनाई देना, बुखार आना, सोने में दिक्कत, कान में खिंचाव, चिड़चिड़ापन, सिर दर्द और भूख में कमी जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं। कई बार दांत में दर्द होने की वजह से भी कान में दर्द हो सकता है। अचानक कान में दर्द होने पर कुछ आसान घरेलू उपायों की मदद से राहत पाई जा सकती है। लेकिन, ध्यान रखें कि कान में दर्द अधिक होने पर या ज्यादा दिन रहने पर डॉक्टर को दिखाएं। 

कब्ज की समस्या में राहत पाने के लिए करें गुड़ और चना का सेवन, जानें ये 5 लाभ

कान के दर्द को दूर करने के लिए अपनाएं ये 4 घरेलू नुस्खे

औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी रस

तुलसी को औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है। तुलसी के रस को कान में डालने से कान के दर्द से छुटकारा मिल सकता है। आपको तुलसी की ताजा पत्तियों का रस निकाल के 1-2 बूंद कान में डालने से 2-3 दिन में राहत मिल सकती है।

प्याज का रस

Image Source : instagram/spotlight.xoxo प्याज का रस

कान के दर्द से राहत दिलाने का काम कर सकता है प्याज। आपको एक चम्मच प्याज का रस हल्का गुनगुना करना है और इसकी 2-3 बूंद कान में डालना है इसे दिन में 2-3 बार करें। इससे कान के दर्द में आराम मिल सकता है। 

लहसुन और तेल

लहसुन की 5-6 कली मीठे तेल में डालकर पका लें। फिर हल्का गुनगुना होने के बाद इस तेल को कान में 2-3 बूंद डाल लें। इससे कान में होने वाले दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है।

किडनी की बीमारियों को दूर रखने में कारगर हैं ये योगासन, स्वामी रामदेव से जानें कैसा होना चाहिए खानपान?

पिपरमेंट

कान में दर्द होने पर पिपरमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। पिपरमेंट की ताजी पत्तियों के रस को निकाल कर 1-2 बूंद कान में डालें, इससे आपको जल्द आराम मिल सकता है। 

Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।

पढ़ें हेल्थ से जुड़ी अन्य खबरें- 

वजन बढ़ाने के घरेलू उपाए, नहीं पड़ेगा डेली लाइफ स्टाइल पर कोई असर

इस मानसून बच्चों का रखें खास ख्याल, इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए दें ये चीजें

Health Tips: बरसात के मौसम में खाएं कॉर्न, डायबिटीज रोगियों को भी होता है फायदा

Latest Health News