A
Hindi News हेल्थ रात को सोने से पहले एक गिलास दूध के साथ यूं करें अंजीर का सेवन, ब्लड प्रेशर कंट्रोल होने के साथ मिलेंगे ये फायदे

रात को सोने से पहले एक गिलास दूध के साथ यूं करें अंजीर का सेवन, ब्लड प्रेशर कंट्रोल होने के साथ मिलेंगे ये फायदे

अंजीर सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। अगर इसका सेवन दूध के साथ किया जाए तो इसके लाभ कई गुना बढ़ जाते हैं।

रात को सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध के साथ ऐसे करें अंजीर का सेवन, ब्लड प्रेशर कंट्रोल होने के साथ- India TV Hindi Image Source : FREEPIK रात को सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध के साथ ऐसे करें अंजीर का सेवन, ब्लड प्रेशर कंट्रोल होने के साथ मिलेंगे ये फायदे

अंजीर सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन ए, सी, ई,  के, फाइबर मैग्नीशियम, कैल्शियम, पोटैशियम, कॉपर के साथ अधिक मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते है। वहीं अगर इसका सेवन दूध के साथ किया जाए तो इसका असर दोगुना बढ़ जाता है। आपको बता दें कि दूध में भी ऐसे गुण पाए जाते हैं जो शारीरिक और मानसिक रूप से आपको स्वस्थ्य रखता है।  

रात को सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध के साथ 2 अंजीर का सेवन करने से आपका हार्ट हेल्दी रहने के साथ-साथ ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहेगा। जानिए अन्य स्वास्थ लाभ के बारे में। 

Warm Water Benefits: गर्मी में गर्म पानी पीना सेहत के लिए है बेहद फायदेमंद, बस समय का रखें ध्यान

अंजीर और दूध का सेवन करने से होने वाले स्वास्थ्य लाभ

हार्मोनल इंबैलेंस
आज के समय में खराब लाइफस्टाइल खान पाने के कारण शरीर के हार्मोन इंबैलेंस हो जाते है। जिसके कारण कई समस्याएं जैसे कि दिल की धड़कन, रक्तचाप, वजन बढ़ना, पेट संबंधी समस्या, नींद न आना, हर समय थकान आदि समस्या हो जाती है। हार्मोनल इंबैलेंस से बचाने के लिए दूध और अंजीर का सेवन करे। 

लड़कियों के लिए फायदेमंद
पीरिड्स के बाद दूध के साथ अंजीर का सेवन करने से कमजोरी सहित अन्य समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। 

Swasthya Sammelan: वैक्सीन लेने के बाद भी लोग क्यों हो रहे हैं कोरोना संक्रमित, AIIMS डायरेक्ट ने बताई वजह

Image Source : FREEPIKरात को सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध के साथ ऐसे करें अंजीर का सेवन, ब्लड प्रेशर कंट्रोल होने के साथ मिलेंगे ये फायदे

डाइजेशन
अगर आपको पाचन तंत्र संबंधी समस्या हैं तो अंजीर और दूध काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इसमें ऐसे गुण पाए जाते हैं जो पेट को हेल्दी रखने के साथ-साथ डाइजेशन, कब्ज, डायरिया, एसिडिटी जैसी समस्या से निजात दिलाता है।  

ब्लड प्रेशर
अगर आपको ब्लड प्रेशर की समस्या हैं तो रोजाना दूध और अंजीर का सेवन करे। कुछ ही दिनों में आपका ब्लड शुगर नॉर्मल हो जाएगा। 

बूस्ट फर्टिनिलिटी
दूध और अंजीर मे जिंक, आयरन, मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपकी फर्टिनिलिटी को बूस्ट करने में मदद करता है। 

डायबिटीज के मरीजों को कभी नहीं करनी चाहिए ये गलतियां, तेजी से बढ़ सकता है ब्लड शुगर

Image Source : freepikरात को सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध के साथ ऐसे करें अंजीर का सेवन, ब्लड प्रेशर कंट्रोल होने के साथ मिलेंगे ये फायदे

हाई एनर्जी
अगर एक्सरसाइज, वर्कआउट या फिर थोड़ा सा काम करने के बाद आपको अधिक थकावट लगती हैं तो अंजीर और दूध का सेवन करना शुरू कर दें। इससे आपको अधिक एनर्जी मिलेगी। 

हार्ट को रखें हेल्दी
अगर आपको अपना हार्ट हेल्दी रखना हैं तो रोजाना अंजीर और दूध का सेवन करे। इससे आपको हार्ट संबंधी बीमारियों से भी बचाव हो जाएगा। 

Image Source : FREEPIKरात को सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध के साथ ऐसे करें अंजीर का सेवन, ब्लड प्रेशर कंट्रोल होने के साथ मिलेंगे ये फायदे

स्किन हेल्दी
अंजीर में विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स भरपूर होता है। इसका सेवन करने से आपकी स्किन बेहतर होती है। इसके साथ ही यह मॉश्चराइजर के रूप में काम करते हुए स्किन संबंधी हर समस्या से छुटकारा मिल जाता है। 

रात में सोने से पहले इस चीज के साथ खाएं सिर्फ 2 लौंग, मिलेंगे जबरदस्त फायदे

हड्डियां रहेगी मजबूत

अंजीर और दूध दोनों में ही अधिक मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है। जिसका सेवन करने से आपकी हड्डियां मजबूत होती है। इसके साथ ही आने वाले समय में हड्डियों से जुड़े रोगों से बचाव होता है।

Image Source : freepikरात को सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध के साथ ऐसे करें अंजीर का सेवन, ब्लड प्रेशर कंट्रोल होने के साथ मिलेंगे ये फायदे 

ऐसे करें सेवन

एक गिलास दूध में 2-3 अंजीर डालकर उबाल लें। इसके बाद इसका सेवन करे। आप चाहे तो गर्म दूध के साथ ऐसे ही 2-3 अंजीर खा लें। 

Latest Health News