A
Hindi News हेल्थ सुबह उठते ही छींक की समस्या दूर करने में हल्दी का दूध है फायदेमंद, स्वामी रामदेव से जानें किस तरह पीएं

सुबह उठते ही छींक की समस्या दूर करने में हल्दी का दूध है फायदेमंद, स्वामी रामदेव से जानें किस तरह पीएं

हल्दी का सेवन रोजाना करने से न केवल आपकी इम्यूनिटी बढ़ेगी बल्कि सर्दी, जुकाम में भी हल्दी बहुत लाभकारी है। स्वामी रामदेव ने हल्दी का सेवन किस तरह से करना चाहिए ये बताया। साथ ही इसके फायदे भी बताए।

swami ramdev- India TV Hindi Image Source : INDIA TV स्वामी रामदेव

हल्दी के गुणों के बारे में हर कोई बखूबी जानता हैं। हल्दी का इस्तेमाल आमतौर पर मसाले के रूप में किया जाता है। लेकिन अब यह इम्यूनिटी बढ़ाने का सबसे खास मसाला बन गया है। हल्दी का सेवन रोजाना करने से न केवल आपकी इम्यूनिटी बढ़ेगी बल्कि सर्दी, जुकाम में भी हल्दी बहुत लाभकारी है। स्वामी रामदेव ने हल्दी का सेवन किस तरह से करना चाहिए ये बताया। साथ ही इसके फायदे भी बताए।

सुबह उठते ही आती हैं छींके, तो ट्राई करें ये नुस्खे

  • 100 ग्राम बादाम, 20 ग्राम काली मिर्च और 10 ग्राम खांड का पाउडर बनाकर रखें। इसे सुबह शाम एक चम्मच खाने से फायदा होगा। म
  • दूध में हल्दी उबालकर पी लें
  • उबलते दूध हल्दी को कद्दूकर करके भी डाल सकते हैं। इसे पीने से भी फायदा होगा
  • दूध और हल्दी के साथ च्यवनप्राश, शिलाजीत और केसर भी डाल सकते हैं
  • सुबह उठते ही छिलके सहित 5-6 बादाम और 5-6 काली मिर्च खा लें

बादाम को कैसे खाना होगा सही
जिन लोगों को पित्त की परेशानी है वो बादाम को भिगोकर खाएं। इससे बादाम की गर्मी निकल जाएगी और ठंडक देगा।
जिन लोगों को साइनस की परेशानी है वो भिगोकर न खाएं। वो बिना भिगोए ऐसी ही सुबह काली मिर्च के साथ खाएं। इससे उनके शरीर को गर्माहट मिलेगी और कफ में फायदा होगा।

तासीर गर्म होने की वजह से जुकाम में फायदेमंद

  • हल्दी के धुएं को रात में संघने से जुकाम ठीक हो जाएगा
  • कान बहने की समस्या से तुरंत आराम मिलेगा
  • गले की खराश भी पूरी तरह से ठीक हो जाएगी
  • शरीर के किसी भी हिस्से की सूजन कम करती है
  • घाव को ठीक करने में हल्दी कारगर
  • बालों को झड़ने से रोकता है

ईएनटी से जुड़े रोग

  • जुकाम
  • गले में खराश
  • नाक बंद रहना
  • छींके आना
  • कम सुनाई देना 
  • सूखी खांसी
  • सिर में दर्द
  • कान में दर्द
  • आवाज में बदलाव
  • टॉन्सिल्स

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

जोड़ों में हो दर्द तो तुरंत ट्राई करें स्वामी रामदेव का बताया ये आयुर्वेदिक नुस्खा, इंस्टेंट मिलेगा आराम

कैंसर से खुद को है बचाना तो अपनाएं स्वामी रामदेव का ये सॉलिड उपचार, रखेगा जानलेवा बीमारी से दूर

क्या आप बीमार, थके-थके और तनाव में रहते हैं? अपनाएं स्वामी रामदेव के बताए गए ये योग हो जाएंगे तंदरुस्त

डेंगू-चिकनगुनिया से प्लेटलेट्स हो गए हैं कम तो स्वामी रामदेव के बताए रोजाना पीएं ये जूस, तुरंत होगा फायदा

बरसात में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया भी करता है अटैक, खुद को बचाने के लिए फॉलो करें स्वामी रामदेव के ये टिप्स

 

Latest Health News