A
Hindi News हेल्थ शरीर में विटामिन डी की है कमी तो ऐसे करें पहचान, लेवल मेंटेंन करने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स

शरीर में विटामिन डी की है कमी तो ऐसे करें पहचान, लेवल मेंटेंन करने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स

विटामिन डी की कमी से शरीर कई बीमारियों की चपेट में आ सकता है। कई शोध में यह बात सामने आई है कि विटामिन डी की कमी से कैंसर तक हो सकता है। इसलिए इस कमी को आप बिल्कुल भी नजर अंदाज न करे।

Lack of vitamin D can cause the body to catch many diseases. Several research has revealed that vita- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/CHRIS_CRNP_FOR_YOUR_HEALTH शरीर में विटामिन डी की कमी तो ऐसे करें पहचान, लेवल मेंटेंन करने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स

शरीर को सेहतमंद रहने के लिए पोषक तत्वों के साथ-साथ विटामिन्स और मिरनल्स की भी अधिक जरूरत होती है। इन्हीं विटामिन्स में से एक नाम विटामिन डी है। युवाओं में तेजी से इसकी की देखी जा रही हैं। इसके अलावा सर्दियों के मौसम में विटामिन डी की कमी सबसे अधिक होती है। यह विटामिन हमारे शरीर के लिए कई प्रकार की जरुरत को पूरा करता है। विटामिन डी की कमी से शरीर कई बीमारियों की चपेट में आ सकता है। कई शोध में यह बात सामने आई है कि विटामिन डी की कमी से ब्रेस्ट कैंसर तक हो सकता है। इसलिए इस कमी को आप बिल्कुल भी नजर अंदाज न करे। 

 मांसपेशियों और नसों को हेल्दी रखने के साथ-साथ इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में विटामिन डी मदद करता है। आमतौर पर धूप से सबसे ज्यादा विटामिन डी मिलती हैं। लेकिन आज के समय में हर किसी के पास इतना समय नहीं हैं कि वह सुबह के समय आधा से एक घंटा धूप में बैठ सके। इसलिए इसकी बजाय आप अपनी डाइट में कुछ चीजें शामिल करके इस समस्या से निजात पा सकते हैं। 

तेजी से वजन घटाने और पेट की चर्बी कम करने के लिए बस अपनाएं ये सिंपल टिप्स, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर

विटामिन डी क्या है?

इस विटामिन को सनशाइन विटामिन भी कहा जाता है क्योंकि यह सूर्य की किरणों की प्रतिक्रिया से शरीर में उत्पन्न होता है। यह हड्डियों के निर्माण के साथ कैल्शियम के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है। यह दो तरह के होते है विटामिन डी2 और डी3। 

विटामिन डी की कमी के लक्षण

  1. अधिक थकान होना।
  2. हड्ड‍ियों  में दर्द रहना 
  3. बाल झड़ने की समस्या
  4. चोट लगने के बाद घाव भरने में देरी
  5. विटामिन डी की कमी का असर सेरोटोनिन हार्मोन पर पड़ता है। जो मूड स्विंग्स की समस्या पैदा करती है। इसलिए आपका मूड जल्दी खराब हो जाता होगा।
  6. हड्डी टूट जाना
  7. डिप्रेशन की समस्या

इन आयुर्वेदिक उपायों के द्वारा आसानी से पाएं खांसी की समस्या से निजात, स्वामी रामदेव से जानें खाने का तरीका 

Image Source : instagram/docmedicalcशरीर में विटामिन डी की कमी तो ऐसे करें पहचान, लेवल मेंटेंन करने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स

विटामिन डी की कमी से होने वाली बीमारियां

  • डिप्रेशन
  • मोटापा
  • ऑस्टियोपोरेसिस
  • मल्टिपल स्केलेरॉसिस
  • मसूढ़ों के रोग
  • डायबिटीज 
  • ब्रेस्ट कैंसर
  • कमजोर हड्डियां

बॉडी पेन से जल्द ही छुटकारा दिला देंगे ये घरेलू नुस्खे, तुरंत करें ये उपाय

विटामिन डी के लिए करें इन फूड्स का सेवन

गर आपके शरीर में विटामिन डी की कमी को दूर करने के लिए इन फूड्स का सेवन कर सकते हैं। आप अधिक मात्रा में गाजर, दूध सहित अन्य डेयरी प्रोडक्ट, मशरूम, अनाज, चीज, संतरे का जूस, कोका, वसायुक्त मछली, जैसे ट्यूना और सैल्मन, अंडे की जर्दी, ओटमील आदि का सेवन अधिक से अधिक मात्रा में करें। 

Latest Health News