A
Hindi News हेल्थ Weight Loss Drink: वजन घटाने में मददगार है ये चाय, डाइट में करें शामिल

Weight Loss Drink: वजन घटाने में मददगार है ये चाय, डाइट में करें शामिल

अगर आप आसानी से अपना वजन घटाने के बारे में सोच रहे हैं। तो इन चीजें से बनी चाय आपके लिए फायदेमंद हो सकती है।

weight loss - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/#WEIGHT LOSS वेट लॉस 

अगर आप वजन घटाने की सोच रहे हैं तो ऐसे में आप नींबू और सौंफ़ की चाय की मदद से अपना वजन कम कर सकते हैं। सौंफ़ के बीज भी एक प्राकृतिक डिटॉक्सीफाइंग और मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है। विटामिन सी से भरपूर नींबू और सौंफ दोनों ही मिलकर आपको सेहतमंत बना सकते हैं। यह सबसे अच्छा है जब मेटाबॉलिज्म और वजन घटाने को बढ़ावा देने के लिए खाली पेट सेवन किया जाता है.। हम हर दिन एक गिलास तक ही इसका सेवन कर सकते है। विटामिन सी से भरपूर नींबू के अतिरिक्त वसा ऑक्सीकरण प्रक्रिया को बेहतर बनाने और हमारे शरीर में एक्सट्रा कैलोरी को बर्न करने में मदद कर सकता है। 

हाइपरटेंशन को कंट्रोल में रखने के लिए रोजाना खाली पेट पिएं व्हीट ग्रास का जूस, ये 7 बीमारियां भी रहेंगी दूर

नींबू और सौंफ़ के बीज की चाय बनाने की सामग्री 

  • पानी- 1 कप
  • नींबू- 1/2 
  • सौंफ के बीज- 1/2 चम्मच
  • शहद- 1 चम्मच

नींबू और सौंफ के बीज की चाय बनाने की विधि

  1. सौंफ के बीजों को पानी में उबालें।आंच को बंद करने के बाद इसे 10 मिनट के लिए ठंडा होने दें।
  2. इसे एक गिलास में डालें, नींबू और शहद मिलाएं।
  3. हिलाएं और गर्म पीएं आप बीज को मल भी सकते हैं या नहीं भी। 

पढ़ें हेल्थ से जुड़ी अन्य खबरें- 

टाइफाइड की बीमारी में इन फूड्स को बनाएं डाइट का हिस्सा, इनसे करें परहेज

Weight Loss Tips: वजन घटाने में कारगर है पुदीना, जानें सेवन करने का सही तरीका

सेहत के लिए काफी नुकसानदायक है नकली घी, इन आसान टिप से करें मिलावट की पहचान

Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।

Latest Health News