A
Hindi News हेल्थ Weight Loss tips: कलौंजी से कम होता है बढ़ता हुआ वजन, डाइट में शामिल करते ही गायब होगा आपका एक्स्ट्रा फैट

Weight Loss tips: कलौंजी से कम होता है बढ़ता हुआ वजन, डाइट में शामिल करते ही गायब होगा आपका एक्स्ट्रा फैट

Weight Loss tips: कलौंजी को अगर आप अपनी डाइट में शामिल कर लें तो बड़ी आसानी से आपका मोटापा घट सकता है ।

Weight Loss tips- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Weight Loss tips

Highlights

  • वजन बढ़ने से इंसान का शरीर बीमारियों का घर बन जाता है
  • कलौंजी वजन घटाने में बेहद असरदार है

Weight Loss tips: वजन बढ़ने से इंसान का शरीर बीमारियों का घर बन जाता है। ऐसे में अपने आप को सेहतमंद और फिट रखने के लिए आप अपना वजन मेंटेन करने की कोशिश करें। वजन कम करने के लिए सही डाइट के साथ ये जरूरी है कि आप कई एक्सरसाइज भी करें। वेट लॉस के लिए कुछ ऐसे आज हम आपको एक ऐसी होम रेमिडी के बारे में बताने वाले है जिसका यूज करके आप भी कुछ ही दिनों में बढ़े हुए वजन को घटा पाएंगे। 

Low Uric Acid: यूरिक एसिड का कम होना भी है खतरनाक, इन गंभीर बीमारियों की चपेट में सकते हैं आप

कलौंजी है बेहद असरदार

अगर आपकी बॉडी का वेट अगर बहुत ज्यादा बढ़ गया है और सही एक्सरसाइज और डाइट लेने के बाद भी चर्बी नहीं घट रही है तो आप कलौंजी के पाउडर का इस्तेमाल करके वजन कम कर सकते हैं। इसका सेवन करने से बॉडी मेटाबॉलिज्म भी सही रहता है। 

Cholesterol Reducing Exercise: कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए रोज़ाना करें ये एक्सरसाइज, नहीं होंगी हार्ट से जुड़ी ये बीमारियां

ऐसे करें सेवन

वजन को कम करने के लिए आप एक्सरसाइज के साथ-साथ अपनी डाइट का भी विशेष ध्यान रखें। आप अपनी डाइट में कलौंजी के पाउडर को शामिल करें। आधे गिलास गुनगुने पानी में एक चुटकी कलौंजी पाउडर डालें। इसके साथ पानी में एक चम्मच शहद और नींबू का रस डालें और सभी चीजों को सही से मिला लें। वेट लॉस के लिए इस ड्रिंक को सेवन करें।

High Uric Acid: हाई यूरिक एसिड वालों के लिए जानलेवा हैं ये 5 फूड्स, आज ही बना लें दूरी

सुबह-सुबह इस ड्रिंक को पिएं

इस ड्रिंक को खाली पेट पिएं। गुनगुने पानी में कलौंजी के बीज वजन कम करने के लिए बेहद असरदार साबित होते हैं। ड्रिंक में मिलाया गया नींबू, शहद भी वजन को कम करने के लिए जाने जाते हैं। वेट लॉस के लिए आप इस ड्रिंक को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।

(Disclaimer:ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।)

Vitamin A Deficiency: शरीर में दिखें ये लक्षण तो हो जाएं सावधान, व‍िटामिन ए की कमी से जा सकती है आंखों की रोशनी

Sadabahar Ke Fayde: सदाबहार का फूल डायबिटीज सहित इन गंभीर बीमारियों को करता है कंट्रोल, फायदे जान आप भी रह जाएंगे हैरान

Latest Health News