A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मोदी सरकार के 10 ऐतिहासिक कदम, इनमें निकला बड़ा दम

मोदी सरकार के 10 ऐतिहासिक कदम, इनमें निकला बड़ा दम

नई दिल्ली: लोगों की उम्मीदों पर सवार होकर लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने वाली मोदी सरकार ने बीते एक साल में कुछ ऐसे ऐतिहासिक कदम उठाएं जिन्हें लोगों ने हाथों हाथ लिया। फिर

जन धन योजना-

प्रधानमंत्री ने जनधन योजना के जरिए उन करोड़ों लोगों तक बैंकिंग सुविधा की पहुंच बना दी जो अब तक इस तरह की किसी भी सेवा से महरुम थे। वित्तीय समावेशन पर राष्‍ट्रीय मिशन के तौर पर शुरू की गई इस योजना का उद्देश्‍य देश भर में सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराना और हर परिवार का बैंक खाता खोलना है। मात्र 100 रुपए में बैंक खाता खोलने वाली इस योजना में बीमा कवर की भी सुविधा है। आपके खाता खोलते ही स्वत: आपका बीमा हो जाता है। खाताधारक की हादसे में मौत होने पर इसमें एक लाख का बीमा कवर भी है और स्वाभाविक मौत होने पर आपके परिजनों को 30,000 रुपए मिलने का प्रावधान है। जिस दिन इस योजना की शुरुआत हुई उसी दिन इसमें करीब डेढ़ करोड़ खाते खुल गए और अक्टूबर 2014 तक इसमें करीब 5.52 करोड़ लोग खाता खोल चुके थे।  

अगली स्लाइड में पढ़ें डीबीटी और किसानों को मिला बेहतर मुआवजा

Latest India News