A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कश्मीर: 31 साल बाद खुला शीतल नाथ मंदिर, हिंदुओं ने लोकल मुस्लिमों के बारे में कही ये बात

कश्मीर: 31 साल बाद खुला शीतल नाथ मंदिर, हिंदुओं ने लोकल मुस्लिमों के बारे में कही ये बात

कश्मीर घाटी में हिंदुओं के कई मंदिर बंद पड़े हैं लेकिन अब समय और हुकुमत के बदलने के साथ हालात भी बदले हैं, कश्मीर में नया सवेरा हो रहा है। मंगलवार को बसंत पंचमी के मौके पर श्रीनगर के हब्बा कादल में 31 साल बाद शीतल नाथ मंदिर खोला गया।

Kashmir Shital Nath temple in Habba Kadal Srinagar opened after 31 years कश्मीर में 31 साल बाद खुला - India TV Hindi Image Source : ANI कश्मीर: 31 साल बाद खुला शीतल नाथ मंदिर, हिंदुओं ने लोकल मुस्लिमों के बारे में कही ये बात

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर लंबे समय से आतंकवाद से पीड़ित हैं। 90 के दशक में कश्मीर में आतंक की शुरुआत के बाद बड़े पैमानों पर घाटी से हिंदुओं का पलायन हुआ। इस वजह से अबतक कश्मीर घाटी में हिंदुओं के कई मंदिर बंद पड़े हैं लेकिन अब समय और हुकुमत के बदलने के साथ हालात भी बदले हैं, कश्मीर में नया सवेरा हो रहा है। मंगलवार को बसंत पंचमी के मौके पर श्रीनगर के हब्बा कादल में 31 साल बाद शीतल नाथ मंदिर खोला गया।

पढ़ें- तस्वीरें: लद्दाख में पैंगोंग झील के पास से वापस लौटते चीन के सैनिक
पढ़ें- रेलवे ने दी गुड न्यूज, नई ट्रेन का किया ऐलान, जानिए रूट, टाइम और स्टॉपेज

एक श्रद्धालु ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में बताया कि ये मंदिर कश्मीर में आतंकवाद पनपने और इसकी वजह से हुए हिंदुओं के पलायन के बाद से बंद हो गया था। आज हमने यहां पूजा करने का फैसला किया।

पढ़ें- रिहाना का षडयंत्र या पब्लिसिटी स्टंट? नग्न अवस्था में भगवान गणेश का लॉकेट पहना
पढ़ें- उत्तर प्रदेश पुलिस ने किया ऐसा काम, जानकार करने लगेंगे तारीफ

श्रीनगर के शीतलनाथ मंदिर में पूजा के आयोजकों में से एक रविंदर राजदान ने कहा, "स्थानीय मुसलमानों ने भी यहां इस पूजा को आयोजित करने में हमारी मदद की। वे पूजा का सामान लेकर आए और मंदिर को साफ करने में हमारी मदद की।"

पढ़ें- उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या
पढ़ें- राकेश टिकैत को पसंद नहीं आया कांग्रेस नेता का शराब वाला बयान, कही बड़ी बात

Latest India News