A
Hindi News लाइफस्टाइल ज़ायक़ा Mango Puri Recipe: घर पर झट से ऐसे बनाएं आम की पूरी

Mango Puri Recipe: घर पर झट से ऐसे बनाएं आम की पूरी

Mango Puri Recipe In Hindi: गर्मियों के मौसम में आम की बेहतरीन रेसिपी का सेवन नहीं किया जो फिर क्या किया। यह आपको एक दम अलग ही टेस्ट देगा। जानें आम की पूरी बनाने की विधि।

Mango puri- India TV Hindi Mango puri

Mango Puri Recipe In Hindi: गर्मियों के मौसम में आम की बेहतरीन रेसिपी का सेवन नहीं किया जो फिर क्या किया। आपने आम से आइसक्रीम, आमपना या फिर सलाद खाया होगा। लेकिन इस बार आप आप की बनी पूरी ट्राई करें। यह आपको एक दम अलग ही टेस्ट देगा। जानें आम की पूरी बनाने की विधि।

आम की पूरी बनाने की सामग्री

  • 2 कप आम के टुकड़े
  • एक चौथाई कप चीनी
  • 3 कप मैदा
  • आधा कप गेंहू का आटा
  • आधा चम्मच इलायची पाउडर
  • स्वादानुसार नमक

ऐसे बनाएं आम की पूरी
सबसे पहले आम और चीनी का ग्राइड में डालकर ग्राइंड कर लें। इसके बाद एक बाउल में मैदा, इलायची पाउडर, नमक, गेंहू का आटा और आम का मिश्रण लेकर अच्छी तरह से गूंद लें। इस बात का ध्यान रखें कि इसे गूंदते समय पानी का यूज न करें।

इस आटा को 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसकी छोटी-छोटी लोई बनाकर पूरी बेल लें।  अब एक कढाई में तेल या फिर रिफाइंड गर्म करें और गर्म हो जाने के बाद एक-एक पूरियां डालकर तल लें। इसे आप किसी सब्जी के साथ गर्मा-गर्म सर्व करें।

ये भी पढ़ें-

Recipe: घर में 5 मिनट में बनाएं बेसन ढोकला, पढ़ें रेसिपी

Recipe: बिना चीनी के इस तरह 2 मिनट में बनाएं ब्‍लैक कॉफी और Tea

Recipe: घर पर ऐसे बनाएं राजस्थानी मिक्स दाल

गर्मी से पाना है निजात तो इस तरह 20 मिनट में बनाए 'दही की शर्बत'

Latest Lifestyle News