A
Hindi News राजस्थान IMD Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी, इन जगहों के लिए Yellow Alert जारी

IMD Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी, इन जगहों के लिए Yellow Alert जारी

पूरे उत्तर भारत में इस वक्त कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मरुस्थल राजस्थान के ज्यादातर जिलों का भी यही हाल है। राजस्थान में भी इस वक्त कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है।

IMD Alert cold wave predicted in nagaur pali sikar alwar bharatpur churu bikaner ganganagar hanumang- India TV Hindi Image Source : PTI IMD Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी, इन जगहों के लिए Yellow Alert जारी

जयपुर. पूरे उत्तर भारत (North India) में इस वक्त कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मरुस्थल राजस्थान (Rajasthan) के ज्यादातर जिलों का भी यही हाल है। राजस्थान में भी इस वक्त कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिली है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले 24 घंटे में ज्यादातर इलाकों में शीतलहर (Cold Wave) चलने की संभावना जताई है।

पढ़ें- IMD Weather Alert: दिल्ली में कड़ाके की ठंड, आने वाले दिनों में और गिर सकता है पारा
पढ़ें- दम लगा के हईशा! खाई में गिरे ट्रक को निकालने जब नहीं पहुंची क्रेन तो गांववालों ने किया अद्भुत काम, देखिए वीडियो

चुरू में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार रात चुरू में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री एवं गंगानगर में 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इससे पिछली रात की तुलना में क्रमश: तीन एवं चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दिखाता है। इसी तरह रविवार रात पिलानी में 3.9 डिग्री, सीकर में 4.0 डिग्री, बाड़मेर एवं एरन रोड में 5.0 डिग्री, बीकानेर में 5.4 डिग्री, फलौदी में 6.8 डिग्री और जोधपुर में 7.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।

पढ़ें- 'घर' नहीं संभाल रहा तो ध्यान भटकाने में लगे नेपाली पीएम ओली, भारत को लेकर फिर दिया बयान
पढ़ें- होटल मालिक को चिकन न खिलाना पड़ा भारी, नशे में धुत्त शराबियों ने किया 'गलत काम'

सर्दी का प्रकोप अभी जारी रहेगा
बीते 24 घंटे में चुरू में दिन का अधिकतम तापमान 16 डिग्री एवं गंगानगर में 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर में सोमवार को लगातार दूसरे दिन अच्छी धूप खिली, जहां रविवार रात का न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के अनेक हिस्सों में सर्दी का प्रकोप अभी जारी रहेगा। विभाग ने आगामी दो दिन झुंझुनू, सीकर, अलवर, भरतपुर, चुरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, नागौर एवं पाली समेत कई जिलों में शीतलहर चलने की चेतावनी (येलो अलर्ट) जारी की है।

पढ़ें-  सियाचीन, लद्दाख में तैनात सैनिकों के लिए DRDO ने बनाया 'Him Tapak', जानिए इसकी खासियत
पढ़ें- बर्फबारी के बीच भारतीय रेलवे, वीडियो में देखिए बेहद सुंदर नजारा