A
Hindi News धर्म Shani Transit 2023: इन तीन राशियों पर शनिदेव होंगे मेहरबान, होगी छप्पर फाड़कर धन वर्षा

Shani Transit 2023: इन तीन राशियों पर शनिदेव होंगे मेहरबान, होगी छप्पर फाड़कर धन वर्षा

Shani Transit 2023 : धनिष्ठा नक्षत्र को सुख-समृद्धि तथा मान–प्रतिष्ठा का सूचक माना जाता है । ऐसे में कुंभ राशि में मौजूद शनि इन तीन राशियों के लिए होगा बेहद लकी

शनि गोचर- India TV Hindi Image Source : INDIA TV शनि गोचर

Shani Transit 2023 : दोपहर 3 बजकर 28 मिनट तक धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा।  सत्ताईस नक्षत्रों की श्रेणी में से धनिष्ठा को 23वां नक्षत्र माना जाता है। धनिष्ठा का अर्थ होता है- सबसे धनवान। धनिष्ठा नक्षत्र को सुख-समृद्धि तथा मान–प्रतिष्ठा का सूचक माना जाता है। धनिष्ठा नक्षत्र व्यवहारिक कौशल और ऊर्जा से भरपूर रहता है। धनिष्ठा नक्षत्र के पहले दो चरण मकर राशि में आते हैं और आखिरी दो चरण कुंभ राशि में आते हैं।  लिहाजा धनिष्ठा नक्षत्र का मकर और कुम्भ राशि पर प्रभाव रहता है। इस नक्षत्र के स्वामी मंगल हैं तथा इसका प्रतीक चिन्ह ढोल या मृदंग को माना जाता है। मंगल द्वारा शासित धनिष्ठा 24 नवंबर, 2023 तक शनि पर रहेगी।  शनि पारगमन 2023, इस ग्रह परिवर्तन के प्रभाव का कई राशियों पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा।  ऐसे में शनि गोचर 2023 इन तीन राशियों के लिए भाग्यशाली रहेगा।

वृष राशि

वृषभ राशि वालों के लिए शनि गोचर बेहद लाभदायक साबित होगा। इस राशि वाले जातकों के मान-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। यदि आप नौकरी खोजने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तो यह अवधि आपके लिए वह अवसर लेकर आ सकती है। करियर में आगे बढ़ने के नए अवसर सामने आएंगे, कारोबार में कुछ नए लोग आपसे जुड़ने की कोशिश करेंगे। ऑफिस में किसी महिला मित्र का सहयोग प्राप्त होगा। आर्थिक पक्ष पहले से बेहतर रहेगा।  सोचे हुए कुछ जरूरी काम पूरे होंगे

मिथुन

शनि गोचर मिथुन राशि वालों के लिए बेहद लकी है। इस राशि के लंबे समय से चले आ रहे मुद्दे और समस्याएं अपने आप हल होने लग सकती हैं। आय के क्षेत्र में भी अवसर मिलने के संकेत हैं। हालांकि इन लोगों को नए लोगों से थोड़ा संभलकर रहना चाहिए। किसी भी काम को करने से पहले बड़ों की सलाह लेना फायदेमंद रहेगा। साथ ही ऑफिस में सीनियर आपके काम से खुश होकर आपको कुछ उपहार देंगे।

मकर

शनि गोचर 2023 मकर राशि वालों के लिए आशीर्वाद लेकर आया है। जीवन में आगे बढ़ने के नए रास्ते खुलेंगे। इन दिनों वाहन लेने के योग बन रहे है। आज आप कुछ नए कार्य प्रारंभ करने का मन बनायेंगे। प्रॉपर्टी डीलर के व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है।  इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन फेवरेबल है।  मंदिर में नारियल का दान करें, समस्याओं का समाधान निकलेगा 

करवा चौथ पर भूलकर भी न पहनें इस रंग के कपड़े, होगा घोर अपशकुन; सुहाग पर छाएंगे संकट के बादल