A
Hindi News विदेश अमेरिका Coronavirus के बारे में पता लगी ये महत्वपूर्ण जानकारी

Coronavirus के बारे में पता लगी ये महत्वपूर्ण जानकारी

अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार अति सूक्ष्म परिवर्तनों में वायरस का मनुष्य की कोशिकाओं के भीतर उसके आरएनए कणिकाओं या जेनेटिक पदार्थ को बदलना शामिल है। 

Coronavirus- India TV Hindi Image Source : AP नोवेल कोरोना वायरस को पनपने में मददगार मूक उत्परिवर्तनों का पता चला

वाशिंगटन. अनुसंधानकर्ताओं ने नोवेल कोरोना वायरस के जेनेटिक कोड के लगभग 30,000 अक्षरों में बड़ी संख्या में मौन उत्परिवर्तनों या प्रकारों का पता लगाया है जिनसे इस विषाणु के चमगादड़ और अन्य वन्यजीवों से मनुष्य में पहुंचने के बाद पनपने में मदद मिली है और अंतत: जिसकी वजह से वैश्विक महामारी फैली।

अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार अति सूक्ष्म परिवर्तनों में वायरस का मनुष्य की कोशिकाओं के भीतर उसके आरएनए कणिकाओं या जेनेटिक पदार्थ को बदलना शामिल है। पत्रिका ‘पीयर जे’ में प्रकाशित अध्ययन से कोविड-19 के उपचार या रोकथाम के लिए नये आणविक लक्ष्य तय किये जा सकते हैं।

अनुसंधानकर्ताओं ने मनुष्यों में सार्स-सीओवी-2 जीनोम में पैदा हुए बदलावों का पता लगाने के लिए सांख्यिकीय पद्धतियों का इस्तेमाल किया लेकिन चमगादड़ों और पेंगोलिनों में पाये गये कोरोना वायरस में ऐसा नहीं किया।

ये भी पढ़ें

चीन के लिए खतरे की घंटी! इन दो देशों ने किया महत्वपूर्ण समझौता

भारतीय रेलवे चलाने जा रहा है और नई special trains, जानिए रूट, टाइम और स्टॉपेज

JDU प्रत्याशी ने चुनावी गहमागहमी के बीच बच्चे को दिया जन्म

अभद्र टिप्पणी सुन रुआंसी हुईं इमरती देवी, पूछा- क्या मेरा कसूर ये है कि मैं दलित महिला हूं?

Latest World News