Friday, April 19, 2024
Advertisement

खुशखबरी! भारतीय रेलवे चलाने जा रहा है और नई special trains, जानिए रूट, टाइम और स्टॉपेज

उत्तर रेलवे ने कुछ और नई ट्रेनों की घोषणा की है। इन सभी ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को पहले से रिजर्वेशन करवाना होगा।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 19, 2020 19:51 IST
railway new special trains list booking routes timing details । खुशखबरी! भारतीय रेलवे चलाने जा रहा ह- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Railway new special trains list booking routes timing details । खुशखबरी! भारतीय रेलवे चलाने जा रहा है और नई स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट, टाइम और स्टॉपेज

नई दिल्ली. त्योहारी सीजन में यात्रियों को रेल यात्रा करने में कम से कम परेशानी हो इसको ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर रहा है। अब उत्तर रेलवे ने कुछ और नई ट्रेनों की घोषणा की है। इन सभी ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को पहले से रिजर्वेशन करवाना होगा। आइए आपको बताते हैं अब किन रूट्स पर  चलाई जाएंगी नई स्पेशल ट्रेनें।

09717/09718 जयपुर-दौलतपुर चौक-जयपुर स्पेशल ट्रेन- हफ्ते में तीन दिन

जयपुर और दौलतपुर के बीच चलने वाली ये ट्रेन 20 अक्टूबर से शुरू होगी और यात्रि इसकी सेवाएं 30 नवंबर तक ले सकेंगे। जयपुर से ये ट्रेन 20 अक्टूबर से हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 7.30 चलेगी, जबकि दौलतपुर से ये ट्रेन हर बुधवार, शनिवार और सोमवार को चलेगी। 

जयपुर और दौलतपुर चौक रूट पर चलने वाली ये ट्रेन गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, नरवाना, खैरथल, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, जुलाना, जिन्द, उंचाना, नरवाना, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, चंडीगढ़, साहिबजादा अजित सिंह नगर (मोहाली), मोरिंदा, रूपनगर, आनंदपुर साहिब, नंगल डैम, ऊना हिमाचल और अंब अंदुरा स्टेशनों पर रुकेगी।

04888/04887 बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन - प्रतिदिन

बाड़मेर और ऋषिकेश के बीच चलने वाली ये ट्रेन 20 अक्टूबर से शुरू होगी और यात्रि इसकी सेवाएं 1दिसंबर तक ले सकेंगे। बाड़मेर से ये ट्रेन 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह 6.45 बजे चलेगी, जबकि ऋषिकेश से ये ट्रेन 21 नवंबर से 1 दिसंबर तक प्रतिदिन शाम 18.05 बजे चलेगी।

बाड़मेर और ऋषिकेश रूट पर चलने वाली ये ट्रेन बायटू, बालोतरा, समधारी, जोधपुर, पीपर रोड जंक्शन, मेरटा रोड, नागौर, नौखा, बीकानेर, लालगझड, लुंकारानासर, महाजन, सुरतगढ़, पीलीबंगा, हनुमानगढ़, सनगड़िया, मंडी, डाबवाली, भटिंडा जं, भटिंडा कैट, भूच्चू, रामपुरा फूल, बरनाला, धूरी, नाभा, पटियाला, राजपुरा, अंबाला सिटी, अंबाला कैंट, यमुनानगर, जगाधरी, सहारनपुर, रुड़की, ज्वालापुर, हरिद्वार, मोतीचूर, रायवाला जंक्शन

04159/04520 दिल्ली- भटिंडा जं- दिल्ली- प्रतिदिन

दिल्ली और भटिंडा रूट पर चलने वाली ये ट्रेन 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच चलेगी। दिल्ली से ये ट्रेन दोपहर दो बजे चलेगी और भटिंडा से ट्रेन सुबह 5 बजे चलेगी। अपने रूट पर ट्रेन दिल्ली किशनगंज, शकूरबस्ती, नागलोई, बहादुरगढ़, संपला, रोहतक, कालानौर कलां, भिवानी, बवानी खेड़ा, हांसी, सतरोड, हिसार, मंडी आदमपुर, भट्टू, डिंग, सिरसा, कालांवाली और रमन स्टशनों पर रुकेगी।

02471/02472 श्रीगंगानगर - दिल्ली- श्रीगंगनार- प्रतिदिन

श्रीगंगानगर और दिल्ली के बीच चलने वाली ये ट्रेन  20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच चलेगी। दिल्ली से ये ट्रेन दोपहर 13.05 बजे चलेगी और श्रीगंगानगर से ट्रेन सुबह 5.55 बजे चलेगी। अपने रूट पर ये ट्रेन आभोट, मलौट, गिद्दरबाहा, भटिंडा, मौर, मनसा, बुद्धलादा, जाखल जं, नरवाना जं, जिन्द, रोहतक, संपला, बहादुरगढ़, शकूरबस्ती रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।

02331/02332 हावड़ा जं- जम्मू तवी- हावड़ा जं- हफ्ते में तीन दिन

हावड़ा जं से ये ट्रेन 20 अक्टूबर से 28 नवंबर के बीच हर मंगलार, शुक्रवार और शनिवार को रात 23.55 पर चलेगी, जबकि जम्मू तवी ये ट्रेन 22 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच हर गुरवार, रविवार और सोमवार को रात 22.45 बजे चलेगी। 

हावड़ा जं- जम्मू तवी के बीच ये ट्रेन आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाजा, जमुई, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना साहिब, पटना जं, दानापुर, आरा, बक्सर, पं डीडीयू जं, वाराणसी, जौनपुर, सुलतनापुर, निहालगढ़, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर,जगाधरी, अंबाला कैंट, लुधियाना, फगवाड़ा, जलंधर, पठानकोट, कठुआ स्टेशनों पर रुकेगी।

02459/02550 कामख्या- आनंद विहार-कामख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस - प्रतिदिन

कामख्या से ये ट्रेन  20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच प्रतिदिन सुबह 10.00 बजे चलेगी, जबकि आनंद विहार से ये ट्रेन 22 अक्टूबर से 2 दिसंबर के बीच सुबह 6.45 बजे चलेगी। रास्ते में इस ट्रेन को गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, पं डीडीयू जं, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मनसी जं, नौगचिया, कटियार, बरसोई, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, जलपाईगुड़ी रोड़, न्यू कूच बिहार, न्यू अलीपुरद्वार, कोखराझार, न्यू बोनगाईगांव, बारपेटा रोड, रनगिया जं पर स्टॉपेज दिए गए हैं।

02422/02421 जम्मूतवी - अजमेर- जम्मूतवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस- प्रतिदिन

जम्मू तवी से ये ट्रेन  20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच हर दिन शाम 18.10 पर चलेगी जबकि अजमेर से ये ट्रेन 21 अक्टूबर से 1 दिसंबर के बीच प्रतिदिन दोपहर 14.10 पर चलेगी। रूट पर इस ट्रेन को कठुआ, पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, करनाल, दिल्ली, गुड़गांव, गढ़ी, हरसारू, रेवाड़ी, खैरथाल, अलवर, राजगढ़, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर,  फुलेरा, किशनगढ़ पर स्टॉपेज दिए गए हैं।

02237/02238 वाराणसी- जम्मू तवी- वाराणसी सुपरफास्ट- प्रतिदिन 

  
वाराणसी से ये ट्रेन 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच हर दिन दोपहर 12.40 पर चलेगी जबकि  जम्मू तवी से ये ट्रेन 21 अक्टूबर से 1 दिसंबर के बीच प्रतिदिन चलेगी। अपने रूट पर ये ट्रेन जौनपुर सिटी, सुलतानपुर, निहालगढ़, लखनऊ, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला कैंट, लुधियाना, जलंधर कैंट, पठानकोट जं और कठुआ स्टेशनों पर रुकेगी।

04041/04042 दिल्ली- देहरादून-दिल्ली स्पेशल- प्रतिदिन

दिल्ली जं से ये ट्रेन 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच हर दिन रात 22.25 पर चलेगी जबकि देहरादून से ये ट्रेन 21 अक्टूबर से 1 दिसंबर के बीच प्रतिदिन 21.20 बजे चलेगी। रास्ते में ये ट्रेन दिल्ली शहदरा, गाजियाबाद, पिलखुवा, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, गजरौला, मंडी धनौरा, चांद सिकाउ, हैदौर, बिजनौर, मुज्मामपुर, नजीबाबाद, लकसर, ज्वालापुर, हरिद्वार, रायवाला और डोईवाला स्टेशनों पर रुकेगी।

ALSO READ: बार-बार Aadhar अपडेट करना पड़ सकता है भारी! ऐसे घर बैठे करें डाउनलोड

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement