Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. नई Tata Safari के लिए नहीं खर्च करने होंगे जेब से पैसे, SBI दे रहा है ये शानदार ऑफर

नई Tata Safari के लिए नहीं खर्च करने होंगे जेब से पैसे, SBI दे रहा है ये शानदार ऑफर

देश की अपनी और सबसे मशहूर एसयूवी टाटा सफारी अपने नए अवतार में आ रही है। कंपनी 22 फरवरी को नई सफारी लॉन्च करने जा रही है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 09, 2021 14:58 IST
New Tata safari pre booking, SBI yono bank offer Tata Safari, Tata safari yono bank offers, Tata saf- India TV Paisa

Tata Safari

देश की अपनी और सबसे मशहूर एसयूवी टाटा सफारी अपने नए अवतार में आ रही है। कंपनी 22 फरवरी को नई सफारी लॉन्च करने जा रही है। नई सफारी की प्री—बुकिंग शुरू हो चुकी है। कंपनी जल्द ही सफारी की कीमतों की घोषणा करेगी। लेकिन ​प्री बुकिंग के तहत आप 30000 रुपये जमा कर New Tata Safari को बुक करा सकते है।

इस बीच ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक यानि एसबीआई के साथ एक शानदार ऑफर लेकर आया है। इसके तहत आप एक भी पैसा खर्च किए बिना भी टाटा सफारी अपने साथ ले जा सकते हैं। दर असल भारतीय स्टेट बैंक नई Tata Safari पर 100 फीसदी फाइनेंस की सुविधा दे रहा है।

पढ़ें- SBI ग्राहकों के लिए बुरी खबर! बैलेंस न होने पर ट्रांजेक्शन हुआ फेल, तो लगेगा इतना 'जुर्माना'

पढ़ें- SBI ग्राहक घर बैठे बदल सकते हैं नॉमिनी का नाम, ये है तरीका

जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा

बता दें कि नई टाटा सफारी की बुकिंग पर यह खास ऑफर SBI की योना एप के जरिए मिल रहा है। इस ऑफर में भारतीय स्टेट बैंक आपको 100 फीसदी तक फाइनेंस की सुविधा दे रहा है। सोने पर सुहागा यह है कि SBI टाटा सफारी के लिए फाइनेंस पर कोई भी प्रोसेसिंग फीस भी नहीं वसूल करेगी।

Yono app पर एक्टिव है लिंक 

SBI के इस ऑफर का फायदा लेने के लिए आपको अपने मोबाइल में स्टेट बैंक का Yono app डाउनलोड करना होगा। SBI के मुताबिक, एसबीआई के योनो ऐप से New Tata Safari की बुकिंग करते है, तो बैंक आपको 0.25 फीसदी का ब्याज रेट में छूट भी देगा। इसके साथ ही New Tata Safari पर SBI कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं लेगा। 

पढ़ें- पेटीएम से पेमेंट करना पड़ेगा महंगा, कंपनी ने थोपा एक्स्ट्रा चार्ज

पढ़ें- अब गैर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भी आएगा आधार OTP, UIDAI ने बताई पूरी प्रक्रिया

ये है अनुमानित ​कीमत 

टाटा मोटर्स ने अभी Safari की कीमतों का ऐलान नहीं किया है। टाटा सफारी की कीमतों का ऐलान 22 फरवरी को हो सकता है। ऑटो एक्सपर्ट इसकी कीमत 18 से 20 लाख रुपये के करीब बता रहे हैं।

Tata Safari

Image Source : TATA MOTORS
Tata Safari

जबर्दस्त हैं खूबियां 

कंपनी ने फिलहाल इसके फीचर्स की घोषणा कर दी है। नई Tata Safari 6 और 7 सीटर सीट ऑप्शन के साथ आएगी। नई टाटा सफारी में 2.0-लीटर Kryotec डीजल इंजन दिया गया है। इस इंजन 170 पीएस का पावर और 350 एनएम का टॉर्क मिलता है। इस एसयूवी को 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में 12.73 सेकंड का समय लगता है। नई टाटा सफारी में सिग्नेचर स्टाइल ओक ब्राउन डुअल टोन डैशबोर्ड दिया हुआ है। इसमें 8.8 इंच का फ्लोटिंग इंफोटेंमेंट सिस्टम, 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट पैनल, दमदार स्पीकर और पैनारोमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement