Thursday, May 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Fairly Impressive: नई हाइब्रिड कार Eolab लाने की तैयारी में रेनॉल्‍ट, एक लीटर पेट्रोल से चलेगी 100 किलोमीटर

Fairly Impressive: नई हाइब्रिड कार Eolab लाने की तैयारी में रेनॉल्‍ट, एक लीटर पेट्रोल से चलेगी 100 किलोमीटर

कार निर्माता कंपनी रेनॉल्‍ट एक नई हाइब्रिड हैच्‍बैक कार लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी के मुताबिक यह कार एक लीटर फ्यूल से 100 किमी का सफर तय करेगी।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Updated on: February 18, 2016 7:55 IST
Fairly Impressive: नई हाइब्रिड कार Eolab लाने की तैयारी में रेनॉल्‍ट, एक लीटर पेट्रोल से चलेगी 100 किलोमीटर- India TV Paisa
Fairly Impressive: नई हाइब्रिड कार Eolab लाने की तैयारी में रेनॉल्‍ट, एक लीटर पेट्रोल से चलेगी 100 किलोमीटर

नई दिल्‍ली। अगर आप अपनी कार के घटिया माइलेज से परेशान हैं तो यह खबर आपको चौंका सकती है। दुनिया की दिग्‍गज कार निर्माता कंपनी रेनॉल्‍ट एक नई हाइब्रिड हैच्‍बैक कार लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी के मुताबिक यह कार एक लीटर फ्यूल से 100 किमी का सफर तय करेगी। कंपनी ने इस कार का नाम Eolab रखा है। इस कार का कॉन्सेप्ट मॉडल कंपनी ने पिछले दिनों हुए ऑटो एक्‍सपो के दौरान ग्रेटर नोएडा में पेश किया है। फिलहाल कंपनी ने इस बात की घोषणा नहीं की है कि यह कार कब तक सड़कों पर उतरेगी। लेकिन यह बात तय है कि यह कार ऑटोमोबाइल इंडस्‍ट्री का भविष्‍य जरूर बदल कर रख सकती है।

पेट्रोल के साथ इले‍क्ट्रिक मोटर का प्रयोग

ये कॉन्सेप्ट कार बी सेगमेंट के व्हीकल प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो फ्यूल की खपत को कम कर देता है। इस गाड़ी का पेट्रोल इंजन इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर लगा है जिसके लिए कंपनी दावा करती है कि यह गाड़ी जीरो इमिशन या इलेक्ट्रिक व्हीकल जैसे परिस्थितियों में 60 कीमी चलती है। रेनो के मुताबिक वजन में हल्के वाहन कम फ्यूल कंज्यूम करते हैं नतीजन कॉन्सेप्ट कार की मल्टी मेटेरियल बॉडी स्टील, एलुमुनियम से बनी है और मेगनेशियम की छत है जिनका वजन 4.5 किलो है। इसका कुल वजन 1000 किलो का है। साथ ही इस कार में एडजस्टेबल राइड हाईट है।

यह भी पढ़ें- Power Game: पावर, कंफर्ट के साथ बेमिसाल माइलेज, ये हैं भारतीय सड़कों पर 150cc की तेजतर्रार 6 बाइक

तस्वीरों में देखिए रेनॉल्‍ट कि कार को

renault eolab concept car

indiatvpaisarenault (1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisarenault (4)IndiaTV Paisa

indiatvpaisarenault (3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisarenault (2)IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें- #AutoExpo2016: होंडा ने पेश की पहली क्रॉसओवर बाइक नवी, यामाहा, डीएसके, पियाजियो और UM ने भी शोकेस किए नए मॉडल

ऑटो एक्‍सपो में ये कॉन्‍सेप्‍ट व्‍हीकल्‍स भी हुए पेश

ऑटो एक्सपो 2016 में भविष्य में आने वाली कई गाड़ियों का प्रदर्शन हुआ है। अन्य कॉन्सेप्ट गाड़ियां जो यहां पेश हुई है उनमें से मर्सिडीज की एफआईए वर्ल्ड चैंपियन विनिंग एफ1 w06 हाइब्रिड कार, ह्युडाई की Le Mans रेसिंग कार स्टाइल की विजन ग्रैन टूरिस्मो, फोर्ड जीटी सुपरकार, महिंद्रा एक्सयूवी एरो कूपे क्रॉसओवर कॉन्सेप्ट और डेटसन गो क्रॉस कॉन्सेप्ट शामिल है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement