Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. BYJU'S को पटरी पर लाने को रवींद्रन का बड़ा दांव, कोर्स फीस में की इतने फीसदी की बड़ी कटौती

BYJU'S को पटरी पर लाने को रवींद्रन का बड़ा दांव, कोर्स फीस में की इतने फीसदी की बड़ी कटौती

बायजू क्लासेस और बायजू ट्यूशन सेंटर (बीटीसी) की पूरी कीमत पूरे साल के लिए क्रमशः 24,000 रुपये और 36,000 रुपये है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : May 09, 2024 17:14 IST, Updated : May 09, 2024 17:14 IST
Byju's- India TV Paisa
Photo:FILE बायजू

भारतीय शिक्षा प्रौद्योगिकी (एडटेक) प्लेटफॉर्म बायजू को संकट से बाहर निकालने के लिए BYJU'S के फाउंडर और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) बायजू रवींद्रन ने बड़ा दांव चला है। कंपनी ने रेवन्यू बढ़ाने के लिए कोर्स फीस में बड़ी कटौती की है। आकपो बता दें कि बायजू का संचालन करने वाली कंपनी थिंक एंड लर्न ने कोर्स फीस में 30-40 प्रतिशत की कटौती करने के साथ सेल्स इंसेंटिव को 50-100 प्रतिशत बढ़ा दिया है। बायजू के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी बायजू रवींद्रन ने 1,500 सेल्स एसोसिएट्स और प्रबंधकों के साथ एक बैठक में कारोबार विस्तार और लचीलेपन के लिए अपनी बिक्री रणनीति में बदलाव की घोषणा की है। 

12 हजार की शुरुआती कीमत पर अब उपलब्ध 

घटनाक्रम से परिचित सूत्रों ने कहा, ‘‘बायजू लर्निंग ऐप की वार्षिक सदस्यता अब 12,000 रुपये (करों सहित) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है, जबकि बायजू क्लासेस और बायजू ट्यूशन सेंटर (बीटीसी) की पूरी कीमत पूरे साल के लिए क्रमशः 24,000 रुपये और 36,000 रुपये है।’’ उन्होंने कहा कि इस तरह पाठ्यक्रम शुल्कों में लगभग 30-40 प्रतिशत की कटौती की गई है। कंपनी के मूल्यांकन में भारी गिरावट आने से पैदा हुए वित्तीय संकट से उबरने की कोशिश में लगे रवींद्रन ने पाठ्यक्रमों की बिक्री करने वाली टीम का प्रोत्साहन बढ़ाने के साथ उनका सारा बकाया चुकाने का भी वादा किया है। बायजू ने कहा, ‘‘औसत बिक्री वेतन 40,000 रुपये प्रति माह है। आप कुछ कोर्स की बिक्री करें और आप अपने वेतन के साथ बकाया वेतन भी निकाल सकते हैं। इस मॉडल से अपने सालाना वेतन पैकेज की कई गुना राशि कमा सकते हैं।’’

इंसेंटिव सीधे खाते में भेजी जाएगी 

उन्होंने घोषणा की कि बायजू के सेल्स एसोसिएट्स को बिक्री के अगले दिन ही पूरी इंसेंटिव राशि सीधे उनके खातों में मिलेगी, जबकि प्रबंधकों को कंपनी से इसका 20 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा। बायजू ने प्रबंधकों को निर्देश दिया है कि वे बिक्री टीम को समर्थन और सक्षम बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए ‘कोच’ के रूप में कार्य करें। बायजू ने कर्मचारियों से कहा है कि वे किसी भी तरह के दुर्व्यवहार, जबरन बिक्री या प्रबंधकों के अशिष्ट व्यवहार की शिकायत सीधे उन्हें करें। इस घटनाक्रम के बारे में टिप्पणी के लिए बायजू को भेजे गए ईमेल का अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement