Wednesday, May 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Budget Scooters: बेहतरीन फीचर्स वाले ये हैं 5 दमदार स्‍कूटर्स, कीमत 50,000 रुपए से कम

Budget Scooters: बेहतरीन फीचर्स वाले ये हैं 5 दमदार स्‍कूटर्स, कीमत 50,000 रुपए से कम

भारतीय बाजार में मौजूद इन पांच दमदार स्‍टाइल और शानदार माइलेज वाले स्‍कूटर्स की कीमत 50 हजार रुपए से कम है। तो देखिए इन स्‍कूटर्स की झलक और जानिए फीचर्स।

Surbhi Jain Surbhi Jain
Published on: December 26, 2015 10:38 IST
Budget Scooters: बेहतरीन फीचर्स वाले ये हैं 5 दमदार स्‍कूटर्स, कीमत 50,000 रुपए से कम- India TV Paisa
Budget Scooters: बेहतरीन फीचर्स वाले ये हैं 5 दमदार स्‍कूटर्स, कीमत 50,000 रुपए से कम

नई दिल्‍ली। भारत में पिछले एक दशक के भीतर गियरलैस स्‍कूटर्स ने हर घर में अपनी जगह बना ली है। कॉलेज गोइंग यूथ हो या सीनियर सिटीजन, गियरलैस स्‍कूटर ने सभी के लिए शहर की व्‍यस्‍त सड़कों पर राइडिंग एक्‍सपीरिएंस को कंफर्टेबल बना दिया है। वहीं लेडीज की बात की जाए तो चलाने में बेहद आसान इन स्‍कूटर्स ने कहीं बाहर जाने के लिए जेंट्स की निर्भरता भी खत्‍म कर दी है। आज ये स्‍कूटर बेहतर माइलेज, पावरफुल इंजन, स्‍टोरेज कैपिसिटी और दमदार स्‍टाइलिंग के बल पर बाइक्‍स की सेल्‍स को भी कड़ी टक्‍कर दे रहे हैं। कस्‍टमर की इसी चॉइस को ध्‍यान में रखते हुए इंडिया टीवी पैसा की टीम आज लेकर आई है बाजार में मौजूद ऐसे पांच स्‍कूटर्स की जानकारी, जिनकी कीमत 50 हजार रुपए से कम है। तो देखिए इन स्‍कूटर्स की झलक और जानिए फीचर्स

Scooter under 50000 Rs

indiatv-paisa-scooter-yamahYamaha Ray Z

indiatv-paisa-scooter-rodioMahindra Rodeo RZ

indiatv-paisa-scooter-JupitTVS Jupiter

indiatv-paisa-scooter-heroHERO Maestro

indiatv-paisa-scooter-activHonda Activa i

हीरो माएस्‍ट्रो

इस लिस्‍ट में पहला नाम है हीरो के दमदार स्‍कूटर माएस्‍ट्रो का। इसमें कंपनी ने 109 सीसी का एयरकूल्‍ड 4 स्‍ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है। जो कि 7500 आरपीएम पर 8.5 पीएस की पावर जेनेरेट करता है। वहीं इसका टॉर्क 5500 आरपीएम पर 9.1 न्‍यूटन मीटर है। राइडर की सुविधा के लिए इसमें डिजिटल और एनेलॉग के कॉम्‍बिनेशन वाला मीटर कंसोल दिया गया है। दिल्‍ली में इस स्‍कूटर की एक्‍स शोरूम कीमत 48,350 रुपए है।

महिंद्रा रोडियो आरजेड

टूव्‍हीलर कंपनी महिंद्रा का रोडियो आरजेड वास्‍तव में एक दमदार स्‍कूटर है। इसमें कंपनी ने 125 सीसी का जेड सीरीज वाला इंजन दिया है। कंपनी के मुताबिक रोडियो 59.38 किमी प्रति लीटर का शानदार माइलेज देता है। इसके खास फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल डैशबोर्ड के साथ ही मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है। साथ ही इसमें 22 लीटर का स्‍टोरेज भी दिया गया है। दिल्‍ली में रोडियो की एक्‍स शोरूम कीमत 47,048 रुपए से लेकर 49,030 रुपए है।

यामाहा रे जेड

अपनी पावर बाइक्‍स के लिए प्रसिद्ध यामाहा का रे जेड लॉन्‍चिंग के बाद से ही धूम मचा रहा है। रे जेड में 113 सीसी का 4 स्‍ट्रोक इंजन दिया गया है। जो कि 7500 आरपीएम पर 7.1 पीएस की पावर जेनेरेट करता है। वहीं इसका मैक्सिमम टॉर्क 5000 आरपीएम पर 8.1 न्‍यूटन मीटर है। इसमें 5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। शहरी सड़कों के लिए इसमें टेलिस्‍कोपिक सस्‍पेंशन दिया गया है। दिल्‍ली में इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 49,236 रुपए है।

होंडा एक्टिवा आई

देश के गियरलैस स्‍कूटर मार्केट में क्रांति लाने वाली कंपनी होंडा की ओर से एक्टिवा आई को पेश किया गया है। कंपनी ने इसमें 109 सीसी का 4 स्‍ट्रोक इंजन दिया है। जिसकी मैक्सिमम पावर 7500 आरपीएम पर 8 बीएचपी है। वहीं टॉर्क 5500 आरपीएम पर 8.74 न्‍यूटन मीटर है। कंपनी ने इसे ट्यूबलैस टायर्स के साथ उतारा है। वहीं इसकी लंबी सीट फैमिली के लिए पर्फेक्‍ट है। दिल्‍ली में इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 46,213 रुपए है।

टीवीएस ज्‍यूपीटर

भारतीय कंपनी टीवीएस मोटर्स की ओर से पेश ज्‍यूपी‍टर अपने सेगमेंट में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। ज्‍यूपीटर में कंपनी ने 109 सीसी का एयरकूल्‍ड इंजन दिया है। जो कि 7500 आरपीएम पर 5.88 किलोवॉट की पावर जेनेरेट करता है। इसका टॉर्क 5500 आरपीएम पर 8 न्‍यूटन मीटर है। शानदार पिकअप वाला ज्‍यूपीटर मात्र 11.2 सेकेंड में 0 से 60 की स्‍पीड पकड़ लेता है। कंपनी के मुताबिक इसका माइलेज 62 किमी प्रति लीटर का है। दिल्‍ली में इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 47,989 रुपए है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement