
Tata Motors अपनी प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रोज का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इस गाड़ी को 2020 में लॉन्च किया था। इसके बाद 2022 में DCT वेरिएंट, 2023 में iCNG और 2024 में रेसर एडिशन को लॉन्च किया था। इस हैचबैक ने 5 साल पूरे कर लिए हैं, इसलिए अब इसका फेसलिफ्ट वर्जन लाने की तैयारी है। 2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट को हाल ही में भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। आइए जानते हैं कि इस फेसलिफ्ट वर्जन में क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
डिजाइन
फेसलिफ्ट वर्जन केस्पाई इमेज में नया फ्रंट बंपर दिखाई देता है। अपडेटेड मॉडल में फॉग लैंप हाउसिंग के नीचे एक वर्टिकल क्रीज है। टेललैंप और इंडिकेटर में एलईडी एलिमेंट होंगे। इंटीरियर की बात करें तो फेसलिफ्ट वर्जन में बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। अपडेटेड वर्जन में नई सीट अपहोल्स्ट्री और डोर ट्रिम भी दिए जा सकते हैं। अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के टॉप वेरिएंट में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स दी जा सकती हैं, जो फिलहाल अल्ट्रोज रेसर के लिए एक्सक्लूसिव है।
इंजन-गियरबॉक्स कॉम्बो
इंजन में बदलाव नहीं होगा। नई टाटा अल्ट्रोज में मौजूदा इंजन - 1.2L, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5L, 4-सिलेंडर टर्बो डीजल की ही मिलेगी है। पेट्रोल यूनिट 86bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का टॉर्क देती है, जबकि डीजल मोटर 90bhp और 200Nm प्रदान करती है। मैनुअल और DCT दोनों गियरबॉक्स ऑफर किए जा रहे हैं। अपडेट के बाद CNG फ्यूल ऑप्शन भी जारी रहेगा। अल्ट्रोज़ सीएनजी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है जिसे फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट से जोड़ा गया है। यह सेटअप 88 बीएचपी की अधिकतम पावर और 115 एनएम का टॉर्क देता है।