Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. अब ड्राइविंग लाइसेंस पर एड्रेस चेंज करवाने के लिए नहीं लगाने होंगे RTO के चक्कर? खुद से ऐसे बदलें एड्रेस

अब ड्राइविंग लाइसेंस पर एड्रेस चेंज करवाने के लिए नहीं लगाने होंगे RTO के चक्कर? खुद से ऐसे बदलें एड्रेस

वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बहुत जरूरी है। इसके बिना वाहन चलाने पर 5 हजार तक का चालान हो सकता है। एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस में एड्रेस चेंज करवा सकते हैं। आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप बिना आरटीओ गए भी एड्रेस में बदलाव कर सकते हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 14, 2022 16:26 IST
driving license- India TV Paisa
Photo:PEBBLE driving license

एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस ऐड्रेस चेंज करवा सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। ऑनलाइन घर बैठे अधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाकर इसे चेंज करें। 

वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बहुत जरूरी है। इसके बिना वाहन चलाने पर 5 हजार तक का चालान हो सकता है। एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस में एड्रेस चेंज करवा सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप बिना आरटीओ गए भी एड्रेस में बदलाव कर सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। क्या आपको पता है कि एड्रेस बदलने के लिए कितने पैसे लगते हैं। फॉर्म भरते समय किस डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी। घर बैठे ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस मैं एड्रेस बदलने के लिए फॉलो करें ये स्टेप। 

एड्रेस बदलने के लिए इस डॉक्यूमेंट की पर सकती है जरूरत

ड्राइविंग लाइसेंस में ड्रेस बदलने के लिए कुछ ऐसे डाक्यूमेंट्स है जिसे देना जरूरी है। इसे अपलोड किए बिना एड्रेस में बदलाव नहीं कर सकते हैं। एड्रेस प्रूफ के रूप में नए एड्रेस की जानकारी जरूर भरें करें। इसके लिए आप आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बिजली का बिल या पासबुक इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो फॉर्म नंबर 60 और 61 की कॉपी जरूर लगाएं। फॉर्म भरते समय इंश्योरेंस सर्टिफिकेट, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, और स्मार्ट कार्ड फीस तैयार रखें। 

इस स्टेप को फॉलो कर करें एड्रेस में बदलाव 

1. ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पेज पर जाएं। 

2. इसके बाद Driving License Services पर क्लिक करें।

3. नीचे लिस्ट में अपने स्टेटस की जांच करने के बाद उसे चुन लें। 

4. License Related Services में ही Drivers और  Learners License पर क्लिक कर दें

5. इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी।

6. इस विंडो में Apply for Change of Address पर क्लिक कर ओके कर दें। 

नजदीकी RTO का चयन करना न भूलें 

1. एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद Continue पर क्लिक करें। 

2. इसके बाद डीएल नंबर और डेट ऑफ बर्थ लिखें। 

3. अब Get DL Details का चयन कर ओके कर दें। 

4. नए विंडो में Yes पर क्लिक करें। 

5. अब आपके सामने एक लिस्ट दिखाई देगा इसमें नजदीकी RTO का चयन करें। 

6. अब एड्रेस चेंज विकल्प में उस एड्रेस को लिखे जो आप लाइसेंस पर देखना चाहते हो। 

7. परमानेंट और प्रजेंट में से किसी एक का चयन करें।

8. अब ओके पर क्लिक कर फॉर्म सबमिट कर दें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement