Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. FASTag एक्टिव रखना चाहते हैं तो आज ही निपटाए ये काम, अन्यथा बैलेंस होने पर भी नहीं कटेगा टोल

FASTag एक्टिव रखना चाहते हैं तो आज ही निपटाए ये काम, अन्यथा बैलेंस होने पर भी नहीं कटेगा टोल

FASTag KYC Deadline: फास्टैग की केवाईसी कराने की आखिरी तारीख 31 जनवरी है। इसके बाद आपकी फास्टैग केवाईसी पूरी नहीं होती है तो आपका फास्टैग ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Jan 31, 2024 12:44 IST, Updated : Jan 31, 2024 12:52 IST
Fastag- India TV Paisa
Photo:FILE फास्टैग केवाईसी की डेडलाइन 31 जनवरी है।

FASTag KYC Deadline: अगर आप भी अपनी गाड़ी में फास्टैग का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से सभी यूजर्स को अपने फास्टैग की केवाईसी 31 दिसंबर तक पूरी करने को कहा है। ऐसे में वे यूजर्स जिन्होंने इस तारीख तक अपनी केवाईसी पूरी नहीं की होगी। उनका फास्टैग ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा और आपका बकाया बैलेंस भी अटक सकता है। 

बता दें, अगर आप एक फरवरी से फास्टैग की बिना केवाईसी कराए टोल पर जाते हैं तो आपके फास्टैग से टोल नहीं कटेगा। ऐसे में आपको जल्द से जल्द अपने फास्टैग की केवाईसी को अपडेट कर लेना चाहिए। 

क्या है फास्टैग?

फास्टैग एक इलेक्ट्रोनिक सिस्टम है, जिसमें एक स्लिप को आपकी गाड़ी की फ्रंट विंडशील्ड पर लगाया जाता है। स्लिप में एक कोड दिया होता है जो कि आपके बैंक खाते के जुड़ा होता है।  जैसे ही आपकी कार टोल बूथ पर पहुंचती है। टोल का पैसा आपके खाते से कट जाता है। इस सिस्टम RFID टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है। 

कैसे अपडेट करें FASTag KYC? 

फास्टैग की केवाईसी अपडेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें। 

  • सबसे पहले फास्टैग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए। 
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी के जरिए लॉग इन करना है। 
  • इसके बाद 'My Profile' सेक्शन में जाए। 
  • अब आपको केवाईसी टैब पर क्लिक करना है। यहां मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें।
  • अब आपकी केवाईसी पूरी हो गई है। 

FASTag KYC के लिए जरूरी दस्तावेज 

  • आपके वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट 
  • आईडी जैसे आधार, वोटर कार्ड 
  • एड्रेस प्रूफ
  • पासपोर्ट साइज फोटो 

FASTag KYC का स्टेटस कैसे चेक करें?

  • इसके लिए आपको फास्टैग की वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • अब आप पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी के जरिए लॉग करें।
  • इसके बाद माय प्रोफाइल सेक्शन में जाए। यहां आपको आपने फास्टैग की केवाईसी का स्टेट्स दिख जाएगा।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement