Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. हीरो ने ई-स्कूटर विडा वी1 प्रो का दाम इतने हजार बढ़ाया, नई कीमत बढ़कर अब इतनी हुई

हीरो ने ई-स्कूटर विडा वी1 प्रो का दाम इतने हजार बढ़ाया, नई कीमत बढ़कर अब इतनी हुई

भारी उद्योग मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए अधिकतम सब्सिडी सीमा को (कारखाना मूल्य) 40 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया है। उद्योग के सूत्रों के अनुसार, फेम-दो में संशोधन के बाद सब्सिडी में लगभग 32,000 रुपये प्रति इकाई की कमी आई है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jun 04, 2023 13:32 IST, Updated : Jun 04, 2023 13:32 IST
इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी1 प्रो - India TV Paisa
Photo:FILE इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी1 प्रो

देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर सब्सिडी घटने के बाद अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी1 प्रो की कीमत में करीब 6,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। यह वृद्धि एक जून से लागू हो गई है। कंपनी का प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी1 प्रो अब फेम-दो सब्सिडी और पोर्टेबल चार्जर सहित 1,45,900 रुपये में उपलब्ध होगा। यह पहले के दाम से करीब 6,000 रुपये की वृद्धि है। इस बारे में संपर्क करने पर कंपनी के एक डीलर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि फेम-दो के तहत एक जून से सब्सिडी में कटौती का ज्यादातर बोझ कंपनी ने खुद वहन किया और ग्राहकों पर इसका काफी सीमित भार डाला है। इस बारे में कंपनी से तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। 

इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी1 प्रो

Image Source : FILE
इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी1 प्रो

सरकार ने सब्सिडी घटाने का ऐलान किया था 

भारी उद्योग मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए अधिकतम सब्सिडी सीमा को (कारखाना मूल्य) 40 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया है। उद्योग के सूत्रों के अनुसार, फेम-दो में संशोधन के बाद सब्सिडी में लगभग 32,000 रुपये प्रति इकाई की कमी आई है। पहले ही कई इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक मॉडलों के दाम बढ़ा चुकी हैं। टीवीएस मोटर ने कहा है कि फेम-दो योजना में संशोधन के बाद उसने अपने मॉडल आईक्यूब का दाम संस्करणों के आधार पर 17,000 से 22,000 रुपये बढ़ाया है। 

हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री सात प्रतिशत बढ़ी

हीरो मोटोकॉर्प कि मई 2023 में उसकी थोक बिक्री सालाना आधार पर सात प्रतिशत बढ़कर 5,19,474 इकाई रही। कंपनी की थोक बिक्री एक साल पहले इसी अवधि में 4,86,704 इकाई थी। बीते महीने घरेलू बिक्री 5,08,309 इकाई थी, जो मई 2022 में 4,66,466 इकाई थी। हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में निर्यात घटकर 11,165 इकाई रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 20,238 इकाई था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement