Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Tesla कार की भारत में हुई पहली डिलीवरी, सबसे पहले ये मॉडल बिका, जानें किसने खरीदी और कितनी है कीमत

Tesla कार की भारत में हुई पहली डिलीवरी, सबसे पहले ये मॉडल बिका, जानें किसने खरीदी और कितनी है कीमत

टेस्ला की Model Y कार दो वैरिएंट्स में हैं। एक है RWD (60kWh LFP), जो फुल चार्ज में 500 किलोमीटर तक सफर तय करती है। यह वैरिएंट 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार महज 5.9 सेकेंड में पकड़ सकती है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Sep 05, 2025 05:08 pm IST, Updated : Sep 05, 2025 05:14 pm IST
भारत में टेस्ला के पहले ग्राहक के तौर पर कार की डिलीवरी लेने वाले महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप- India TV Paisa
Photo:IMAGE POSTED ON X BY @PRATAPSARNAIK भारत में टेस्ला के पहले ग्राहक के तौर पर कार की डिलीवरी लेने वाले महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक नई कार के साथ।

एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla ने भारत में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार करते हुए अपनी मॉडल वाई इलेक्ट्रिक कार की पहली डिलीवरी मुंबई स्थित अपने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में मौजूद टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर से की। भारत में इस कार के पहले ग्राहक बने महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक। यह देश में Tesla के पहले आधिकारिक ग्राहक कहलाए। मंत्री सरनाईक ने बताया कि उन्होंने यह कार टेस्ला के भारत में आगमन के तुरंत बाद बुक की थी। Tesla का यह पहला रिटेल और अनुभव केंद्र मुंबई में खोला गया है, जबकि दिल्ली के एयरोसिटी में दूसरी शाखा लॉन्च हुई थी।

कितनी है कीमत (दिल्ली एक्सशोरूम)

RWD: ₹59.89 लाख

Long Range RWD: ₹67.89 लाख

ग्राहक के तौर पर मंत्री ने क्या कहा

परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि यह खरीदारी सिर्फ व्यक्तिगत पहल नहीं, बल्कि महाराष्ट्र की ग्रीन महत्वाकांक्षाओं का प्रतीक है। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा कि यह खरीद इसलिए की ताकि युवा वर्ग में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की जागरुकता फैले। मैं इस कार को अपने पोते को गिफ्ट करूंगा, ताकि वह शुरुआती उम्र से ही सतत परिवहन के महत्व को समझे। भले ही कीमत अधिक है, लेकिन सही उदाहरण कायम करना और ईवी अपनाने की गति बढ़ाना अधिक मायने रखता है।

Model Y में हैं दो वेरिएंट्स, जानें कीमत 

टेस्ला की Model Y कार दो वैरिएंट्स में हैं। एक है RWD (60kWh LFP), जो फुल चार्ज में 500 किलोमीटर तक सफर तय करती है। यह वैरिएंट 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार महज 5.9 सेकेंड में पकड़ सकती है। इस कार की टॉप स्पीड 201 किलोमीटर प्रति घंटा है। जबकि दूसरा वैरिएंट है Long Range RWD, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 622 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। यह वैरिएंट 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार महज 5.6 सेकेंड में पकड़ लेती है। इस कार की टॉप स्पीड 201 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement