Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बजट 2022
  4. Budget 2018: बुनकर उद्योग के लिए 170 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की उम्मीद

Budget 2018: बुनकर उद्योग के लिए 170 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की उम्मीद

कपड़ा मंत्रालय को धीमे पड़ते निर्यात में तेजी लाने और रोजगार सृजन बढ़ाने के लिए वित्त मंत्रालय से बुनकर उद्योग के लिए 170 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज को जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 14, 2018 16:53 IST
weaving Industry - India TV Paisa
Textile Ministry hopes for Rs 170 crore package for weaving Industry during Budget

नई दिल्ली। कपड़ा मंत्रालय को धीमे पड़ते निर्यात में तेजी लाने और रोजगार सृजन बढ़ाने के लिए वित्त मंत्रालय से बुनकर उद्योग के लिए 170 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज को जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है। कपड़ा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘उद्देश्य घरेलू विनिर्माण को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाना है। यह रोजगार आधारित क्षेत्र है और इसमें निर्यात को बढ़ावा देने का कोई भी प्रयास रोजगार सृजन बढ़ाएगा।’’ अधिकारी ने कहा कि कपड़ा मंत्रालय व वित्त मंत्रालय के बीच मौद्रिक संसाधनों को लेकर मुद्दा अटका हुआ है।

उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री से स्वीकृति मिलते ही पैकेज की घोषणा कर दी जाएगी क्योंकि 200 करोड़ रुपये तक के विशेष पैकेज के लिए मंत्रिमंडल की मंजूरी की आवश्यकता नहीं होती है। यह कदम ऐसे समय आया है जब सरकार ने अगले तीन साल में कपड़ा व परिधान उद्योग में रोजगार के एक करोड़ अवसर सृजित करने को लेकर सुधारों की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि बुनकर उद्योग में मुख्यत: छोटे एवं मध्यम उपक्रम होते हैं। निर्यातकों का मानना है कि विशेष पैकेज से उनकी दिक्कतें खासकर माल एवं सेवा कर के क्रियान्वयन के बाद बढ़ी मुसीबतें कम होंगी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Budget News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement