Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अब सफाई के आधार पर होगी ट्रेनों की रैंकिंग, सर्वे में शामिल होंगी 200 महत्‍वपूर्ण रेलगाडि़यां

अब सफाई के आधार पर होगी ट्रेनों की रैंकिंग, सर्वे में शामिल होंगी 200 महत्‍वपूर्ण रेलगाडि़यां

सफाई के आधार पर 407 प्रमुख स्टेशनों की रैंकिंग के बाद अब ट्रेनों का भी वरीयता क्रम तैयार किया जाएगा।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : August 24, 2018 17:46 IST
Trains
 - India TV Paisa

Trains

 

नई दिल्ली। सफाई के आधार पर 407 प्रमुख स्टेशनों की रैंकिंग के बाद अब ट्रेनों का भी वरीयता क्रम तैयार किया जाएगा। रेलवे की ओर से इसके लिए शताब्दी, राजधानी और दूरंतो समेत 200 महत्वपूर्ण ट्रेनों का स्वतंत्र अंकेक्षण व सर्वेक्षण करवाया गया है। ऑडिट टीम ट्रेनों में सफाई में जिन बातों की जांच कर रही है, उनमें शौचालयों की सफाई, विस्तर की गुणवत्ता, ट्रेन की आंतरिक व्यवस्था व सेवा, सफाई के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले रसायन आदि शामिल हैं।

इससे पहले स्टेशनों का अंकेक्षण दो बार किया जा चुका है, लेकिन ट्रेन की सफाई का परीक्षण अंकेक्षण टीम द्वारा पहली बार किया जा रहा है। 72 जोड़ी प्रमुख ट्रेनों के अलावा, 128 ट्रेनों की सेवाओं का परीक्षण 50 अंकेक्षण टीम द्वारा अगले कुछ महीने में किया जा जाएगा। इनमें जन शताब्दी, संपर्क क्रांति और इंटरसिटी के अलावा कुछ अन्य दूरगामी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को शामिल किया जाएगा।

प्रत्येक प्रमुख ट्रेनों के कम से कम 100 यात्रियों से उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए अंकेक्षण टीम सभी जोन में अपने कार्य में जुटी हुई है। सर्वेक्षण में मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में कम से कम 60 यात्रियों की प्रतिक्रिया ली जाएगी। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "यह तीसरे पक्ष द्वारा करवाए जाने वाला एक स्वतंत्र सर्वेक्षण है और अंकेक्षक टीम को प्रत्येक ट्रेन एक दौरे के दौरान यात्रियों की प्रतिक्रया लेनी होगी।"

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement