Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नये बाजार तलाशे बिना कृषि उत्पादन बढ़ने से किसानों की आय पर होगा प्रतिकूल असर: प्रभु

नये बाजार तलाशे बिना कृषि उत्पादन बढ़ने से किसानों की आय पर होगा प्रतिकूल असर: प्रभु

केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि नये बाजारों में विस्तार किये बिना कृषि क्षेत्र में उत्पादन दोगुना होने से किसानों की आय कम होकर आधी रह जायेगी।

Written by: India TV Paisa Desk
Updated : January 25, 2018 22:08 IST
 Modi- India TV Paisa
Modi

दावोस। केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि नये बाजारों में विस्तार किये बिना कृषि क्षेत्र में उत्पादन दोगुना होने से किसानों की आय कम होकर आधी रह जायेगी। भारत सरकार ने 2022 तक देश में किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य तय किया है।

Related Stories

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) शिखर सम्मेलन में यहां एक सत्र को संबोधित करते हुये प्रभु ने कहा कि सरकार कृषि उत्पादों का निर्यात बढ़ाने पर गौर कर रही है ताकि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। उन्होंने कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री के किसानों की आय दोगुनी करने के सपने को पूरा करने के लिये कृत्रिम बौद्धिकता और प्रौद्योगिकी जहां एक प्रमुख प्रयास है वहीं दूसरी तरफ मैं दूसरे प्रमुख स्तंभ के लिये काम कर रहा हूं और वह है कृषि उत्पादों का निर्यात बढ़ाना।’’

प्रभु ने ट्वीट कर कहा, ‘‘यह काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि जब तक हम नये बाजारों को नहीं तलाशेंगे, उत्पादन दोगुना होने से आय आधी रह जायेगी।’’ प्रभु ने यहां आस्ट्रेलिया के अपने समकक्ष स्टीवन सिओबो के साथ भी कृषि क्षेत्र पर चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे बीच भारत में आपूर्ति श्रंखला और भंडारगृहों में आस्ट्रेलियाई निवेश बढ़ाने के विचार पर सहमति बनी। इससे देश में कृषि क्षेत्र की वृद्धि तेज होगी।’’

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement