Saturday, May 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 1 मार्च से पांचवे बैंकिंग ट्रांजेक्‍शन पर लगेंगे 150 रुपए, HDFC, ICICI और Axis Bank लागू करेंगे नया नियम

1 मार्च से पांचवे बैंकिंग ट्रांजेक्‍शन पर लगेंगे 150 रुपए, HDFC, ICICI और Axis Bank लागू करेंगे नया नियम

बैंकों ने एक सीमा से ज्यादा बैंकिंग ट्रांजेक्‍शन या विड्रॉल पर अतिरिक्‍त चार्ज लगाने का फैसला किया है। नियम 1 मार्च यानि कि बुधवार से लागू होने जा रहा है।

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: February 27, 2017 13:04 IST
1 मार्च से पांचवे बैंकिंग ट्रांजेक्‍शन पर लगेंगे 150 रुपए, HDFC, ICICI और Axis Bank लागू करेंगे नया नियम- India TV Paisa
1 मार्च से पांचवे बैंकिंग ट्रांजेक्‍शन पर लगेंगे 150 रुपए, HDFC, ICICI और Axis Bank लागू करेंगे नया नियम

नई दिल्‍ली। 1 मार्च से आम लोगों पर महंगाई की नई मार पड़ने जा रही है। इस बार यह झटका बैंकों की ओर से दिया जा रहा है। देश के प्रमुख निजी बैंकों ने एक सीमा से ज्यादा बैंकिंग ट्रांजेक्‍शन या विड्रॉल पर अतिरिक्‍त चार्ज लगाने का फैसला किया है। यह नियम 1 मार्च यानि कि बुधवार से लागू होने जा रहा है।

नए नियमों के तहत एचडीएफसी बैंक 5वें बैंकिंग ट्रांजेक्‍शन पर 150 रुपए का चार्ज वसूलेगा। बैंक ने शाखाओं में फ्री ट्रांजैक्शन की संख्या पांच से कम कर 4 कर दी है। साथ ही नॉन-फ्री ट्रांजैक्शन के लिए फीस भी 50 फीसदी बढ़ाकर 150 रुपए कर दी है। वहीं आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक ने भी कैश ट्रांजेक्‍शन पर फीस लगाने की घोषणा की है।

यह भी पढ़े: HDFC ने मौजूदा ग्राहकों का कर्ज 0.15 फीसदी हुआ सस्‍ता, घटेगा EMI का बोझ

ये हैं एचडीएफसी बैंक के नए नियम

एचडीएफसी बैंक (HDFC बैंक ) से 4 बार से अधिक कैश निकालने पर 150 की फीस अदा करनी होगी। बैंक के एक अधिकारी ने कहा कि एचडीएफसी बैंक ने 1 मार्च से कुछ ट्रांजैक्शन पर फी बढ़ाने का फैसला किया है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार थर्ड पार्टी ट्रांजैक्शन प्रति दिन 25,000 रुपए की सीमा तय की है। पहले प्रतिदिन निकासी और जमा दोनों में 50,000 रु. के कैश ट्रांजैक्शन की अनुमति थी। साथ ही बैंक ने होम ब्रांचेज में भी फ्री कैश ट्रांजैक्शन दो लाख रुपये पर सीमित कर दिया है। इसके ऊपर ग्राहकों को न्यूनतम 150 रुपये या पांच रुपये प्रति हजार का भुगतान करना होगा। वहीं, दूसरी शाखाओं में मुफ्त लेन-देन 25,000 रुपये है। उसके बाद शुल्क उसी स्तर पर लागू होगा।

यह भी पढ़े: भारत के सबसे मूल्‍यवान बैंक का 4,581 कर्मचारियों ने छोड़ा साथ, केवल तीन महीने में आई इतनी बड़ी गिरावट

तस्वीरों में देखिए बजट की दस बड़ी घोषणाएं

Budget Top 10

1 (127)IndiaTV Paisa

4 (124)IndiaTV Paisa

3 (122)IndiaTV Paisa

2 (122)IndiaTV Paisa

5 (115)IndiaTV Paisa

6 (63)IndiaTV Paisa

10 (20)IndiaTV Paisa

9 (25)IndiaTV Paisa

8 (38)IndiaTV Paisa

7 (41)IndiaTV Paisa

अन्य बैंकों ने भी बढ़ाए ये शुल्क

आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर भी होम ब्रांचेज में चार से ज्यादा कैश ट्रांजैक्शंज (जमा और निकासियों) पर कम-से-कम 150 रुपए चार्ज किया जाएगा। ऐक्सिस बैंक भी एक लाख रुपये प्रति महीने से ऊपर के जमा पर या पांचवीं निकासी से 150 रुपए या प्रति हजार रुपए पर 5 रुपए  चार्ज करने लगता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement