Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ग्‍लोबन इन्‍नोवेशन इंडेक्‍स में भारत ने लगाई छलांग, 2019 में 5 पायदान के सुधार के साथ पहुंचा 52वें स्‍थान पर

ग्‍लोबन इन्‍नोवेशन इंडेक्‍स में भारत ने लगाई छलांग, 2019 में 5 पायदान के सुधार के साथ पहुंचा 52वें स्‍थान पर

इस सूचकांक में स्विट्जरलैंड पहले स्थान पर कायम है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 24, 2019 17:12 IST
India jumps 5 places to 52nd rank in global innovation index 2019- India TV Paisa
Photo:INDIA JUMPS 5 PLACES TO 5

India jumps 5 places to 52nd rank in global innovation index 2019

नई दिल्ली। ग्‍लोबल इन्‍नोवेशन इंडेक्‍स 2019 में भारत पांच पायदान ऊपर चढ़कर 52वें स्थान पर पहुंच गया है। इस इंडेक्‍स में पिछले साल भारत का स्थान 57वां था। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को यहां वैश्विक नवप्रवर्तन सूचकांक (जीआईआई) की रैंकिंग जारी की। 

जीआईआई रैंकिंग वार्षिक आधार पर कॉरनेल विश्वविद्यालय इनसीड और संयुक्त राष्ट्र विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओ) तथा जीआईआई नॉलेज पार्टनर्स द्वारा प्रकाशित की जाती है। 

जीआईआई ने इसके 12वें संस्करण में 80 संकेतकों के आधार पर 129 अर्थव्यवस्थाओं को रैंकिंग दी है।

इन संकेतकों में बौद्धिक संपदा के लिए आवेदन जमा कराने की दर से लेकर मोबाइल एप का सृजन, शिक्षा पर खर्च तथा वैज्ञानिक एवं तकनीकी प्रकाशन आते हैं। 

इस सूचकांक में स्विट्जरलैंड पहले स्थान पर कायम है। सूचकांक में शामिल शीर्ष दस देशों में  स्वीडन, अमेरिका, नीदरलैंड, ब्रिटेन, फिनलैंड, डेनमार्क, सिंगापुर, जर्मनी और इस्राइल शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement