Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सामाजिक बाध्यताएं पूरी करने के साथ रेलवे को वाणिज्यिक संगठन के रूप में चलाना है: प्रभु

सामाजिक बाध्यताएं पूरी करने के साथ रेलवे को वाणिज्यिक संगठन के रूप में चलाना है: प्रभु

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि सामाजिक बाध्यताएं पूरी करने के साथ रेलवे को वाणिज्यिक संगठन जैसा चलाना भी है।

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: July 29, 2016 13:36 IST
सामाजिक जिम्‍मेदारी के साथ आर्थिक रूप से भी मजबूत होगा रेलवे, रेवेन्‍यू बढ़ाने की होगी कोशिश- India TV Paisa
सामाजिक जिम्‍मेदारी के साथ आर्थिक रूप से भी मजबूत होगा रेलवे, रेवेन्‍यू बढ़ाने की होगी कोशिश

नई दिल्ली। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि सामाजिक बाध्यताएं पूरी करने के साथ रेलवे को वाणिज्यिक संगठन जैसा चलाना भी है। यहां महाप्रबंधकों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रभु ने कहा कि यात्री तथा माल ढुलाई यातायात बढ़ाने के रास्ते तलाशने चाहिए। साथ ही चूंकि रेलवे चुनौतियों का सामना कर रहा है, ऐसे में गैर-किराया राजस्व की हिस्सेदारी बढ़ाने के उपायों पर भी गौर करना चाहिए।

रेल मंत्री ने कहा, अगर हम इसे एक वाणिज्यिक उपक्रम के रूप में चलाते हैं, हम सामाजिक बाध्यताओं को पूरा नहीं कर सकते और हम सामाजिक बाध्यताएं पूरी करते हैं, हम इसे वाणिज्यिक उपक्रम के रूप में नहीं चला सकते। लेकिन हमें इसे सामाजिक बाध्यताएं पूरी करने के साथ इसे वाणिज्यिक उपक्रम के रूप में चलाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रेलवे को जापानी और चीनी रेलवे वित्तीय माडल के बीच संतुलन बनाने की जरूरत है।

सार्वजनिक-निजी भागीदारी के जरिए स्टेशन के पुनर्विकास पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, यह हमारे लिए एक प्राथमिकता है। राज्यों के साथ संयुक्त उद्यम काफी जरूरी है। रेलवे अकेले अपने संसाधनों के दम पर काम नहीं कर सकती। इसीलिए जहां भी संभव हो, पीपीपी का रास्ता तलाशना चाहिए। रेल मंत्री ने कहा, राज्यों के लाभ के लिये हम पहले ही विश्वबैंक, आईडीएफसी, आईडीएफसी, आईसीआईसीआई से बात कर चुके हैं ताकि संयुक्त उद्यम परियोजनाओं के लिये वित्त पोषण हो सके। एक होल्डिंग कंपनी रेलवे की अनुषंगी इकाइयों की जिम्मेदारी लेगी। हम रेलवे में कामकाज सुधारने के लिये कई विचारों पर काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- अब सिर्फ एक रुपए में मिलेगा फिल्टर पानी, नई दिल्ली, आनंद विहार और कानपुर रेलवे स्टेशन पर सर्विस शुरू

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement