Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पेट्रोल और डीजल की मांग में अनुमान से तेज रिकवरी की उम्मीद: IOC

पेट्रोल और डीजल की मांग में अनुमान से तेज रिकवरी की उम्मीद: IOC

सितंबर के पहले 15 दिन में आईओसी की डीजल बिक्री पिछले महीने की इसी अवधि के मुकाबले 22 फीसदी बढ़ गई है. वहीं पेट्रोल की बिक्री पिछले महीने के मुकाबले 9 फीसदी बढ़ी है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: September 21, 2020 22:25 IST
पेट्रोल और डीजल की...- India TV Paisa
Photo:FILE

पेट्रोल और डीजल की मांग में तेज रिकवरी की उम्मीद

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल को उम्मीद है कि पेट्रोल और डीजल की मांग पिछले अनुमान के मुकाबले तेजी के साथ महामारी से पहले के स्तर पर पहुंच सकती है। कंपनी की एजीएम के बाद आईओसी के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य ने ये उम्मीद जताई। हालांकि उन्होने ये भी कहा कि कुछ सेक्टर की तरफ से मांग पर बुरे असर को देखते हुए कंपनी ने अपनी विस्तार योजनाओं की समीक्षा शुरू कर दी है।  

संवादाताओं से बात करते हुए चेयरमैन ने कहा कि सितंबर के पहले 15 दिनों में मांग में शानदार सुधार देखने को मिला है, और अगर ये रुख जारी रहता है तो मांग तिमाही के अंदर ही महामारी के पिछले स्तरों पर पहुंच सकती है। हालांकि उन्होने कहा कि जेट फ्यूल की मांग सुस्त बनी हुई है, और सीमित उड़ानों को देखते हुए इसके बारे में अनुमान लगाना काफी मुश्किल है। उन्होने कहा कि “सितंबर के पहले 15 दिन में आईओसी की डीजल बिक्री पिछले महीने की इसी अवधि के मुकाबले 22 फीसदी बढ़ गई है, हालांकि पिछले साल के मुकाबले इसमें 9 फीसदी की गिरावट है। वहीं इस दौरान पेट्रोल की मांग में पिछले महीने के मुकाबले 9 फीसदी और पिछले साल के मुकाबले 1 फीसदी की बढ़त है।

जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ने पर स्थानीय स्तरों पर नए प्रतिबंध लगे थे उसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा था कि पेट्रोल और डीजल की मांग 2021 के पहले 6 महीने के दौरान ही महामारी के पहले के स्तर तक पहुंच सकेगी। लॉकडाउन के दौरान ईंधन की बिक्री में रिकॉर्ड 45.8 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली थी। मई के बाद से लॉकडाउन में राहत दी जा रही है, हालांकि कई प्रदेशो में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद स्थानीय स्तरों पर नए प्रतिबंध लगाए गए। जिससे रिकवरी पर असर पड़ा।   

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement