Sunday, April 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ITC पर दिखा सिगरेट और नूडल्‍स की बिक्री घटने का असर, शुद्ध मुनाफा मामूली बढ़ा

ITC पर दिखा सिगरेट और नूडल्‍स की बिक्री घटने का असर, शुद्ध मुनाफा मामूली बढ़ा

ITC लिमिटेड का शुद्ध मुनाफा 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में मामूली बढ़त के साथ 2,431.25 करोड़ रुपए रहा है।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Published on: October 30, 2015 16:52 IST
ITC पर दिखा सिगरेट और नूडल्‍स की बिक्री घटने का असर, शुद्ध मुनाफा मामूली बढ़ा- India TV Paisa
ITC पर दिखा सिगरेट और नूडल्‍स की बिक्री घटने का असर, शुद्ध मुनाफा मामूली बढ़ा

नई दिल्‍ली। विभिन्‍न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली ITC लिमिटेड का शुद्ध मुनाफा 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में मामूली बढ़त के साथ 2,431.25 करोड़ रुपए रहा है। एफएमसीजी उद्योग में सुस्त मांग और इंसटेंट नूडल्‍स सेक्‍टर में गतिरोध तथा सिगरेट कारोबार पर दबाव के चलते कंपनी का मुनाफा नहीं बढ़ पाया है।

कोलकाता स्थित कंपनी ने वित्तवर्ष 2014-15 की समान तिमाही के दौरान 2,425.16 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

आईटीसी ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी शुद्ध बिक्री 1.40 फीसदी घटकर 8,804.70 करोड़ रुपए रह गई, जो पूर्व वित्तवर्ष की समान तिमाही में 8,930.32 करोड़ रुपए थी।

PTI10_30_2015_000053B

आईटीसी ने कहा कि चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन कमजोर रहा है। उसके वैध सिगरेट कारोबार पर अभूतपूर्व दबाव रहा, कृषि जिंसों में कारोबारी अवसर की कमी और एफएमसीजी उद्योग में कमजोर मांग की स्थिति होने के साथ-साथ नियामकीय चुनौतियों के कारण इंसटेंट नूडल्‍स की बिक्री भी घटी है।  नेस्ले सभी प्‍लांटों में फिर से शुरू करेगी मैगी बनाना, कर्नाटक, पंजाब और गोवा में प्रोडक्शन हुआ शुरू

दूसरी तिमाही में सिगरेट सहित कुल एफएमसीजी व्यवसाय से आय 3.44 फीसदी बढ़कर 6,668.80 करोड़ रुपए रही, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 6,446.87 करोड़ रुपए थी। इस तिमाही के दौरान केवल सिगरेट से आय 1.56 फीसदी बढ़कर 4,317.18 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल समान अवधि में 4,250.86 करोड़ रुपए रही थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement