Thursday, May 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. CNG से चलने वाली स्कूटी हुई लॉन्च , 2 किलो गैस में चलेगी 120 किलोमीटर

CNG से चलने वाली स्कूटी हुई लॉन्च , 2 किलो गैस में चलेगी 120 किलोमीटर

कार और ऑटो के बाद आने वाले दिनों में आप टू-व्हीलर को भी CNG से चला सकेंगे। आज दिल्ली में सीएनजी इंजन वाली स्कूटी लॉन्च की गई।

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: June 23, 2016 21:16 IST
Go Green: लॉन्च हुई CNG से चलने वाली स्कूटी, 2 किलो गैस में चलेगी 120 किलोमीटर- India TV Paisa
Go Green: लॉन्च हुई CNG से चलने वाली स्कूटी, 2 किलो गैस में चलेगी 120 किलोमीटर

नई दिल्ली। कार और ऑटो के बाद आने वाले दिनों में आप टू-व्हीलर को भी CNG से चला सकेंगे। आज दिल्ली में सीएनजी इंजन वाले 50 टू-व्हीलर लॉन्च किए गए। स्कूटी में एक बार में दो किलो गैस भरा जा सकता है। टंकी फुल होने पर स्कूटी 120 किलोमीटर तक चलेगी। इससे पर्यावरण के साथ पैसों की बचत होगी। दिल्ली में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड प्रयोग के तौर पर इसकी शुरुआत कर रहा है।

No

आईजीएल और गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया मिलकर हवा बदलो अभियान चला रहे हैं जिसके तहत सीएनजी से चलने वाले दुपहिया वाहनों की शुरुआत हुई। असल में दुपहिया वाहनों को प्रदूषण के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार माना जाता है। इनकी संख्या दिल्ली शहर में ही करीब 55 लाख है और ये 30 फीसद से अधिक प्रदूषण के लिए जिम्मेदार हैं। इसी को देखते हुए सरकार प्रयोग कर रही है। अगर, सीएनजी का प्रयोग सफल रहता है तो आने वाले दिनों ये हवा को साफ करने की दिशा में बड़ी पहल होगी।

तस्‍वीरों में देखिए ज्यादा माइलेज देने वाली कार

redigo kwid alto eon

4 (60)IndiaTV Paisa

5 (56)IndiaTV Paisa

6 (33)IndiaTV Paisa

7 (21)IndiaTV Paisa

8 (20)IndiaTV Paisa

9 (13)IndiaTV Paisa

10 (13)IndiaTV Paisa

11 (5)IndiaTV Paisa

12 (2)IndiaTV Paisa

केंद्र सरकार की ओर से कई अखबारों में जो विज्ञापन निकाले हैं उनमें दावा किया गया है कि सीएनजी से 75 फीसदी कम हाइड्रो कार्बन और 20 फीसदी कम कार्बन मोनो ऑक्साइड का उत्सर्जन होगा। इसमें एआरएआई द्वारा स्वीकृत सीएनजी रिट्रोफिटमेंट किट है। इस स्कूटर में एक-एक किलो के दो सीएनजी सिलेंडर लगे होंगे। कंपनी का दावा है कि एक बार पूरी गैस भराकर यह स्कूटर 120 किलोमीटर का सफर तय करेगा। आरंभ में यह स्कूटर होंडा कंपनी जांच के लिए डोमिनोज पिज्जा डिलिवर करने वाले लड़कों को मुफ्त में देगी। करीब 50 स्कूटर जांच के लिए दिए जाएंगे और ये डिलिवरी बॉय हर रोज स्कूटर की परफॉरमेंस पर रिपोर्ट देंगे जिसके बाद इसमें जरूरी बदलाव किए जा सकेंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement