Monday, May 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. शेयरों में म्यूचुअल फंडों का निवेश 27 फीसदी घटा, इस साल ग्रोथ की है उम्‍मीद

शेयरों में म्यूचुअल फंडों का निवेश 27 फीसदी घटा, इस साल ग्रोथ की है उम्‍मीद

शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव के बीच म्यूचुअल फंड प्रबंधकों का शेयर बाजारों में निवेश 2016-17 में 27 प्रतिशत घटकर लगभग 51,000 करोड़ रुपए रह गया।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: April 09, 2017 14:26 IST
शेयरों में म्यूचुअल फंडों का निवेश 27 फीसदी घटा, इस साल ग्रोथ की है उम्‍मीद- India TV Paisa
शेयरों में म्यूचुअल फंडों का निवेश 27 फीसदी घटा, इस साल ग्रोथ की है उम्‍मीद

नई दिल्ली शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव के बीच म्यूचुअल फंड प्रबंधकों का शेयर बाजारों में निवेश 2016-17 में 27 प्रतिशत घटकर लगभग 51,000 करोड़ रुपए रह गया। वहीं म्यूचुअल फंड कंपनियां नए वित्त वर्ष में इस उद्योग के प्रदर्शन को लेकर उत्साहित हैं। उन्हें उम्मीद है कि नये निवेशकों की बदौलत इस क्षेत्र की ग्रोथ को बल देगा।

यह भी पढ़ें : इस म्‍यूचुअल फंड ने 1 साल में दिया है 60% से ज्‍यादा रिटर्न, आपके पास भी है अच्‍छा रिटर्न पाने का अवसर

भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (SEBI) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार म्यूचुअल फंड प्रबंधकों ने 2016-17 में शेयर बाजारों में 51,352 करोड़ रुपए का निवेश किया। जबकि पूर्व वित्त वर्ष में यह निवेश 70,130 करोड़ रुपए था। वहीं 2014-15 में फंड प्रबंधकों ने शेयर बाजारों में लगभग 41,000 करोड़ रुपए का निवेश किया था।

यह भी पढ़ें :  जानिए कैसे खुलवाया जाता है बेटियों के लिए सुकन्‍या समृद्धि योजना का खाता

निवेश पोर्टल फंड्सइंडिया डाट काम के श्रीकांत मीनाक्षी ने कहा कि,

2015-16 की तुलना में 2016-17 में इक्विटी बाजार में अधिक उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इक्विटी के अलावा फंड प्रबंधकों ने ऋण बाजारों में भी 3.14 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया।

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि म्यूचुअल फंड उद्योग ग्रोथ की उड़ान भरने की तैयारी में है। भारतीय निवेशक इक्विटी में निवेश की तैयारी में हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement