Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. G-20 वित्त मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगी निर्मला सीतारमण, जापान से शुरू होगी उनकी पहली विदेश यात्रा

G-20 वित्त मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगी निर्मला सीतारमण, जापान से शुरू होगी उनकी पहली विदेश यात्रा

इस बैठक में चर्चा होने के बाद ओसाका में जी-20 देशों के नेताओं का शिखर सम्मेलन होने वाला है। वित्त मंत्रियों की इस बैठक में बढ़ते संरक्षणवाद तथा वैश्विक वृद्धि एवं व्यापार पर इसके असर पर चर्चा हो सकती है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Jun 05, 2019 01:39 pm IST, Updated : Jun 05, 2019 01:39 pm IST
Nirmala to attend G-20 Finance Ministers' meeting in Japan- India TV Paisa
Photo:NIRMALA TO ATTEND G-20

Nirmala to attend G-20 Finance Ministers' meeting in Japan

नई दिल्‍ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों तथा केंद्रीय बैंकों के गर्वनरों की जापान में होने वाली दो दिवसीय बैठक में शामिल होंगी। यह बैठक आठ जून से शुरू होगी। एक सरकारी अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। यह वित्त मंत्री के नाते सीतारमण की पहली विदेश यात्रा होगी।

उन्होंने पिछले ही सप्ताह नए वित्त मंत्री का कार्यभार संभाला है। उनके साथ रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास भी जापान के फुकुओका में होने वाली बैठक में भाग ले सकते हैं। इस बैठक में वैश्विक अर्थव्यवस्था के समक्ष आ रही चुनौतियों एवं जोखिम, बुनियादी संरचना में निवेश तथा अंतरराष्ट्रीय कराधान पर जोर रहने का अनुमान है।

 इस बैठक में चर्चा होने के बाद ओसाका में जी-20 देशों के नेताओं का शिखर सम्मेलन होने वाला है। वित्त मंत्रियों की इस बैठक में बढ़ते संरक्षणवाद तथा वैश्विक वृद्धि एवं व्यापार पर इसके असर पर चर्चा हो सकती है। 

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने 2019 के लिए वैश्विक आर्थिक वृद्धि का पूर्वानुमान 3.60 प्रतिशत से घटाकर 3.30 प्रतिशत कर दिया है। इस संदर्भ में बैठक में होने वाली चर्चा के दौरान वैश्विक आर्थिक जोखिम की निगरानी, वैश्विक असंतुलन, बढ़ता बुढ़ापा तथा इसके नीतिगत दुष्प्रभाव तथा वित्तीय नवोन्मेष के अवसर एवं चुनौतियां आदि पर ध्यान दिया जा सकता है। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement