Thursday, May 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ONGC का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 12 फीसदी बढ़कर 4,416 करोड़ रुपए, ईंधन सब्सिडी में भुगतान छूट से हुआ लाभ

ONGC का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 12 फीसदी बढ़कर 4,416 करोड़ रुपए, ईंधन सब्सिडी में भुगतान छूट से हुआ लाभ

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) का मार्च में समाप्त चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 12.2 फीसदी बढ़कर 4,416 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: May 26, 2016 18:09 IST
ONGC का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 4,416 करोड़ रुपए, ईंधन सब्सिडी में भुगतान छूट से मिला लाभ- India TV Paisa
ONGC का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 4,416 करोड़ रुपए, ईंधन सब्सिडी में भुगतान छूट से मिला लाभ

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) का 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 12.2 फीसदी बढ़कर 4,416 करोड़ रुपए रहा। सरकार ने कंपनी को ईंधन सब्सिडी के भुगतान से छूट दी है, जिसकी वजह से उसका शुद्ध लाभ बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 3,935 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसका कच्चे तेल का उत्पादन 1.7 फीसदी घटकर 63.4 लाख टन पर आ गया, वहीं गैस उत्पादन भी करीब 10 फीसदी घटकर 5.24 अरब घनमीटर रह गया है, इसके बावजूद कंपनी के शुद्ध लाभ में इजाफा हुआ है। सरकार ने पिछले साल ONGC को ईंधन सब्सिडी के भुगतान से छूट दी थी, जिसकी वजह से उसका मुनाफा बढ़ा है।

इंडिया सीमेंट को 51.21 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

इंडिया सीमेंट लिमिटेड का चौथी तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 51.21 करोड़ रुपए रहा। BCCI के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के नेतृत्व वाली सीमेंट कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसे 36.60 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। पिछली अवधि में चेन्नई की इस कंपनी की कुल एकल आय 1,154.08 करोड़ रुपए रही, जो पिछले वित्त वर्ष 2014-15 की जनवरी-मार्च तिमाही में 1,043.10 करोड़ रुपए रही थी।

इस अवधि में कंपनी का कुल खर्च 987.89 करोड़ रुपए रहा जो पिछले साल इसी अवधि में 901.82 करोड़ था। कंपनी ने बताया कि सरकारी एजेंसियों ने धनशोधन निरोधक कानून 2002 के तहत उसकी परिसंपत्तियों को जब्त करने का प्रारंभिक आदेश जारी किया था और अभी वे कंपनी की 120.34 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क कर रहे हैं। कंपनी ने इसके खिलाफ अपीलीय प्राधिकरण में याचिका दायर की हुई है। पूरे वित्त वर्ष के लिए कंपनी का एकल शुद्ध लाभ 137.81 करोड़ रुपए रहा जो पिछले साल 29.45 करोड़ रुपए था। कंपनी की कुल एकल आय हालांकि थोड़ी कम यानी 4,248.95 करोड़ रुपए रही जो पिछले साल इसी अवधि में 4,453.85 करोड़ रुपए थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने प्रति शेयर एक रुपए का लाभांश देने की सिफारिश की है।

यह भी पढ़ें- ONGC का कच्चे तेल का उत्पादन 2015-16 में बढ़ा, प्राकृतिक गैस के प्रोडक्‍शन में लगातार गिरावट

यह भी पढ़ें- NSE लिस्‍टेड 56 कंपनियों में नहीं है कोई महिला निदेशक, SEBI के नियम का नहीं हो रहा पालन

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement