Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. OMG! पेट्रोल 1 अप्रैल से 14 जुलाई के बीच हुआ 10 रुपये लीटर महंगा, पिछले साल 20 रुपये से ज्‍यादा बढ़े दाम

OMG! पेट्रोल 1 अप्रैल से 14 जुलाई के बीच हुआ 10 रुपये लीटर महंगा, पिछले साल 20 रुपये से ज्‍यादा बढ़े दाम

सरकार ने कोविड राहत उपायों के लिए अतिरिक्त धन जुटाने के लिए पिछले साल मई में पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: July 15, 2021 13:05 IST
Petrol diesel prices rose over Rs 10 this yr, Rs 20 per liter in FY21 - India TV Paisa
Photo:PTI

Petrol diesel prices rose over Rs 10 this yr, Rs 20 per liter in FY21

नई दिल्‍ली। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में हो रही लगातार वृद्धि से आम जनता परेशान है। पिछले महीने देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 100 रुपये के स्‍तर को पार कर चुकी हैं। तेल की कीमतों में यह वृद्धि अचानक नहीं हुई है, यह पिछले वित्‍त वर्ष से निरंतर जारी है। पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों का यह स्‍तर पहले कभी भी नहीं देखा गया है। जब 2010-14 के दौरान क्रूड ऑयल 100 डॉलर प्रति बैरल से अधिक था तब भी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमत इतने ऊंचे स्‍तर पर नहीं थीं।

पेट्रोलियम प्‍लानिंग एंड एनालिसिस  सेल द्वारा उपलब्‍ध कराए गए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक वित्‍त वर्ष 2020-21 में 1 अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2021 के दौरान पेट्रोल की खुदरा कीमत में 20.97 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। 1 अप्रैल, 2020 को दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 69.59 रुपये प्रति लीटर थी, जो 31 मार्च 2021 को बढ़कर 90.65 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। इस तरह वित्‍त वर्ष 2020-21 के दौरान पेट्रोल की कीमत में 30.13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

वित्‍त वर्ष 2020-21 के दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमत में वृद्धि

ईंधन 1 अप्रैल 2020 31 मार्च 2021 वृद्धि (रुपये) वृद्धि (प्रतिशत)
पेट्रोल 69.59 रुपये/लीटर 90.65 रुपये/लीटर 20.97 30.13
डीजल 62.29 रुपये/लीटर 80.87 रुपये/लीटर 18.58 29.83

कीमत में बढ़ोतरी का यह सिलसिला यहीं नहीं रुकता है। यह वित्‍त वर्ष 2021-22 में भी निरंतर चालू है। चालू वित्‍त वर्ष के पहले साढ़े तीन महीनों के दौरान दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 10.63 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है। एक अप्रैल, 2021 को यहां पेट्रोल की कीमत 90.65 रुपये प्रति लीटर थी, जो 14 जुलाई, 2021 को बढ़कर 101.19 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। इस दौरान पेट्रोल के दाम में 11.73 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

डीजल की बात करें तो, वित्‍त वर्ष 2020-21 में डीजल की खुदरा कीमत में 18.58 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। एक अप्रैल, 2020 को दिल्‍ली में डीजल का भाव 62.29 रुपये प्रति लीटर था, जो 31 मार्च, 2021 को बढ़कर 80.87 रुपये प्रति लीटर हो गया। डीजल की कीमत में 29.83 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

चालू वित्‍त वर्ष में, दिल्‍ल में डीजल की कीमतों में अबतक 8.85 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। एक अप्रैल, 2021 को डीजल का दाम 80.87 रुपये था, जो अब बढ़कर 89.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

वित्‍त वर्ष 2021-22 में पेट्रोल-डीजल में वृद्धि

ईंधन 1 अप्रैल 2021 14 जुलाई 2021 वृद्धि (रुपये)
पेट्रोल 90.65 रुपये/लीटर 101.19 रुपये/लीटर 10.63
डीजल 80.87 रुपये/लीटर 89.72 रुपये/लीटर 8.85

राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्‍ट्र जैसे राज्‍यों में ईंधन की कीमतों में वृद्धि सबसे ज्‍यादा हुई है। यहां पेट्रोल-डीजल पर स्‍थानीय कर देश में सबसे ज्‍यादा है। वित्‍त वर्ष 2020-21 में ईंधन की कीमतों में इतनी अधिक वृद्धि का कारण केवल केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर लगाया गया उच्‍च कर है। सरकार ने कोविड राहत उपायों के लिए अतिरिक्‍त धन जुटाने के लिए पिछले साल मई में पेट्रोल-डीजल पर एक्‍साइज ड्यूटी में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है। 

यह भी पढ़ें: यहां सरकार कर रही है न्‍यूनतम प्रति घंटा वेतन में रिकॉर्ड वृद्धि करने पर विचार...

यह भी पढ़ें: पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्‍ट को दान देने पर मिलेगा आपको अब ये फायदा...

यह भी पढ़ें:  मानसून सत्र से पहले किसानों को मिला तोहफा, यहां सरकार ने की कृषि कर्ज माफ करने की घोषणा

यह भी पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार ने दिया तोहफा, अगस्‍त में मिलेगा इतना ज्‍यादा वेतन

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement