Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सावधान: नहीं मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा, इन लोगों को दोबारा करना होगा आवेदन

सावधान: नहीं मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा, इन लोगों को दोबारा करना होगा आवेदन

अगर आपको या आपके परिवार के सदस्यों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैस मिल रहा है तो यह खबर आपके लिए है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 10, 2021 13:51 IST
pm kisan samman nidhi yojana - India TV Paisa

pm kisan samman nidhi yojana 

अगर आपको या आपके परिवार के सदस्यों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैस मिल रहा है तो यह खबर आपके लिए है। सरकार ने उन लोगों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि का पैसा तुरंत रोकने के आदेश दिए हैं, जिनकी मृत्यु हो गई है। सरकारी आदेश के अनुसार मृतक किसान के उत्तराधिकारी को इसके लिए दोबारा से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है तब तक किसान सम्मान निधि की अगली किस्त जारी नहीं की जाएगी। 

सरकारी आदेश के अनुसार मृत्यु की सूचना मिलने पर निधि की किस्तों का आवंटन तुरंत रोक दिया जाएगा। इसके बाद किस्त तब ही जारी होगी, जब मृतक के कानूनी उत्तराधिकारी का फैसला हो जाए। सरकार की ओर से इसके लिए दो माह के भीतर औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

पढ़ें- SBI ग्राहकों के लिए बुरी खबर! बैलेंस न होने पर ट्रांजेक्शन हुआ फेल, तो लगेगा इतना 'जुर्माना'

पढ़ें- SBI ग्राहक घर बैठे बदल सकते हैं नॉमिनी का नाम, ये है तरीका

दो महीने में मामला निपटाने के निर्देश 

सरकार ने यह कदम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में उत्तराधिकारी विवादों की संख्या बढ़ने के चलते उठाया है। सरकार की कोशिश है कि किसानों को योजना के लाभ से वंचित न होने दिया जाए। इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को वैधानिक उत्तराधिकारियों के मामले लाभार्थी किसान की मृत्यु होने के दो माह में सुलझाने को कहा गया है।

पढ़ें- पेटीएम से पेमेंट करना पड़ेगा महंगा, कंपनी ने थोपा एक्स्ट्रा चार्ज

पढ़ें- अब गैर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भी आएगा आधार OTP, UIDAI ने बताई पूरी प्रक्रिया

उत्तराधिकारी तय होने के बाद मिलेगा पैसा

कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने एक अखबार से बातचीत में बताया कि लाभार्थी भू-स्वामी किसान की मृत्यु होने पर निधि की आगामी किस्तों को रोक दिया जाएगा। केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार मृतक के उत्तराधिकारियों के प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर पात्रता का परीक्षण कराने के बाद ही योजना का लाभ दिया जाएगा। निर्विवाद उत्तराधिकारी का नाम खतौनी में दर्ज कराने की औपचारिकता अधिकतम दो माह में पूरी कराने के निर्देश दिए गए हैं।

पढ़ें- बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना हुआ बेहद आसान, ये रहा पूरा प्रोसेस

पढ़ें- किसानों के खाते में आएंगे 36000 रुपये, आज ही रजिस्ट्रेशन कर फ्री में उठाएं मानधन योजना का फायदा

पीएम किसान पोर्टल पर करना होगा आवेदन 

मृतक के योग्य उत्तराधिकारी को योजना का लाभ लेने के लिए पीएम किसान पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करना होगा। नए लाभार्थी को स्वघोषणा पत्र, बैंक खाता संख्या तथा आधार कार्ड के अलावा वारिस की पात्रता का साक्ष्य भी उपलब्ध कराना होगा। मृतक किसानों के सभी डाटाबेस निरस्त करने के बाद कृषि विभाग के अधिकारियों को उत्तराधिकारियों से संबंधित जानकारी दर्ज करानी होगी। राजस्व कर्मियों को भी निधि आवंटन कार्य में सहयोग करने को कहा गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement