Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. PMKMY: किसानों को साल में 6000 रुपये के अलावा मिलेंगे हर माह 3000 रुपये, तुरंत कराएं इस योजना में रजिस्‍ट्रेशन

PMKMY: किसानों को साल में 6000 रुपये के अलावा मिलेंगे हर माह 3000 रुपये, तुरंत कराएं इस योजना में रजिस्‍ट्रेशन

प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना को सितंबर 2019 में लॉन्च किया गया था और इसका लक्ष्य वित्त वर्ष 2021-22 तक लगभग 5 करोड़ लाभार्थियों को शामिल करना था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 09, 2021 19:08 IST
Pradhan Mantri Kisan Maan Dhan Yojana a farmer pension scheme- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

Pradhan Mantri Kisan Maan Dhan Yojana a farmer pension scheme

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना (Pradhan Mantri Kisan Maan Dhan Yojana :PMKMY) के तहत 60 साल की उम्र होने पर पात्र किसानों को हर माह 3000 रुपये की पेंशन प्रदान की जाती है। यानी की अगर कोई किसान 60 वर्ष की आयु का है तो उसे पीएम किसान सम्‍मान निधि के तहत साल में मिलने वाली 6000 रुपये की राशि के अलावा हर माह 3000 रुपये की पेंशन भी सरकार की ओर से प्रदान की जाएगी। हालांकि इस योजना के प्रति किसानों की रुचि बहुत कम है। संसदीय समिति ने भी प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना में पंजीकरण की बहुत कम संख्‍या को लेकर सरकार की खिंचाई की है।

प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना को सितंबर 2019 में लॉन्‍च किया गया था और इसका लक्ष्‍य वित्‍त वर्ष 2021-22 तक लगभग 5 करोड़ लाभार्थियों को शामिल करना था। बाद में इस लक्ष्‍य को संशोधित कर 3 करोड़ कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: Reliance Jio ने लॉन्‍च की नई सर्विस JioBusiness

प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना छोटे और सीमांत किसानों के लिए एक पेंशन स्‍कीम है, जिनके पास 2 हेक्‍टेयर तक की कृषि योग्‍य भूमि है। 18 से 40 वर्ष आयु के बीच के किसान इस योजना के तहत पंजीकरण कराने के पात्र हैं। इस योजना के तहत किसान के 60 साल के होने पर उन्‍हें हर माह 3000 रुपये पेंशन के रूप में प्रदान किए जाते हैं।   

भाजपा सांसद पीसी गड्डीगौदर की अध्‍यक्षता वाली कृषि पर संसदीय स्‍थायी समिति ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना के तहत अबतक कुल 21,20,310 किसानों ने ही अपना पंजीकरण कराया है। समिति ने कहा कि पीएमकेएमवाई एक महत्‍वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा योजना है, जो हमारे समाज की बहुत महत्‍वपूर्ण कड़ी को वित्‍तीय सुरक्षा प्रदान करती है। यह योजना, यदि इसे सही ढंग से लागू किया जाता, छोटे और सीमांत किसानों की मदद करेगी और उन्‍हें उनके वृद्धावस्‍था में एक गरिमामयी जीवन प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें: OnePlus 9 सीरीज के साथ मिलेगी आपको ये खास और जरूरी चीज मुफ्त, जानकर खुश हो जाएंगे आप

हालांकि समिति इस योजना के प्रति किसानों की इतनी कम रुचि से खुश नहीं है। समिति ने कृषि मंत्रालय को इतने कम पंजीकरण के कारण खोजने और जरूरत पड़ने पर योजना में समुचित संशोधन करने का निर्देश दिया है ताकि इसे किसानों के लिए एक आकर्षक योजना बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें: महामारी ने तोड़ी कमर, पिछले 11 महीनों में 10 हजार से ज्‍यादा कंपनियों पर लगे ताले

यह भी पढ़ें:  LPG सिलेंडर की कीमत 7 साल में हुई डबल, petrol-diesel पर टैक्‍स कलेक्‍शन में हुई 459% की वृद्धि

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement