Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Personal Loan: प्री-अप्रूव्‍ड लोन लेने से पहले इन बातों की कर लें पड़ताल, भारी पड़ सकता है ऑफर

Personal Loan: प्री-अप्रूव्‍ड लोन लेने से पहले इन बातों की कर लें पड़ताल, भारी पड़ सकता है ऑफर

प्रीअप्रूव्ड लोन का ऑफर सुनने में तो लुभावना होता है। लेकिन यह आपके लिए अधिक फायदेमंद नहीं होता। दरअसल ये ऑफर्स साधारण कर्ज से अलग नहीं होते।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : August 13, 2021 16:42 IST
Personal Loan: प्री-अप्रूव्‍ड...- India TV Paisa

Personal Loan: प्री-अप्रूव्‍ड लोन लेने से पहले इन बातों की कर लें पड़ताल, भारी पड़ सकता है ऑफर 

नई दिल्‍ली। मुंबई में रहने वाले मीडिया प्रोफेशनल कार्तिक के पास आज सुबह बैंक से कॉल आया कि उन्‍हें बैंक 1 लाख रुपए का प्रीअप्रूव्‍ड लोन ऑफर कर रहा है। कार्तिक का सैलरी अकाउंट इसी बैंक में है। टेलीकॉलर ने कार्तिक को बताया कि अगर वे सहमति देते हैं तो बैंक का एक एक्‍जीक्‍यूटिव कार्तिक के घर आकर जरूरी दस्‍तावेज लेगा, कुछ कागजों पर कार्तिक के साइन लेगा और तीन दिन के भीतर लोन की राशि कार्तिक के खाते में जमा हो जाएगी। कार्तिक की तरह ही आपके पास भी इस तरह के फोन कॉल, ईमेल और एसएमएस आते होंगे। बैंक पर्सनल लोन के अलावा होम लोन से लेकर कार लोन के लिए भी प्री अप्रूव्‍ड कर्ज ऑफर करते हैं। अब सवाल यह है कि घर बैठे बैठे इस प्रकार के कर्ज आपके लिए फायदेमंद हैं भी कि नहीं। इंडिया टीवी पैसा की टीम अपने रीडर्स को बताने जा रही है इन प्रीअप्रूव्‍ड लोन की सच्‍चाई और यह भी कि ऐसे कर्ज आपके लिए फायदेमंद हैं भी कि नहीं।

क्‍या होते हैं ये प्रीअप्रूव्‍ड लोन

अगर आप ये समझते हैं कि बैंक बिना आपके बारे में जाने बिना कर्ज के लिए आपको ऑफर देते हैं तो आप सरासर गलत है। बैंक कभी भी किसी व्‍यक्ति अनजान व्‍यक्ति को उसके डॉक्‍यूमेंट देखे बगैर लोन नहीं देते। बैंक के पास ग्राहकों का जो डेटा होता है, उसके जरिए वे ट्रैक रिकॉर्ड तैयार करते हैं। बैंक में आपके खाते के हर लेनदेन के बारे में बैंकों को जानकारी होती है। आपने जो कर्ज ले रखे हैं आप समय पर उसका भुगतान कर रहे हैं, इसकी जानकारी के आधार पर बैंक आपको कर्ज का अमाउंट और ब्‍याज की दरें तय करता है।

महंगा पड़ता है प्रीअप्रूव्‍ड लोन

प्रीअप्रूव्‍ड लोन का ऑफर सुनने में तो लुभावना होता है। लेकिन यह आपके लिए अधिक फायदेमंद नहीं होता। दरअसल ये ऑफर्स साधारण कर्ज से अलग नहीं होते। पहली बात जब बैंक आपसे बिना किसी मॉर्गेज यानि कि एफडी, जमीन के दस्‍तावेज या सोना के बिना कर्ज देता है, तो इसकी ब्‍याज दरें सामान्‍य लोन के मुकाबले अधिक होती हैं। हालांकि कई बैंक आपको ब्‍याज दर पर छूट भी देते हैं। लेकिन ध्‍यान रखें कि प्री अप्रूव्‍ड लोन की प्रोसेसिंग फीस भी सामान्‍य कर्ज के मुकाबले अधिक होती है। साथ ही यह जरूरी नहीं है कि आपको कर्ज ऑफर किया गया है तो बैंक खुले हाथों से कर्ज दे भी देगा। आपका लोन कैंसिल भी हो सकता है।

क्‍या ये आपके लिए फायदेमंद है

प्री अप्रूव्‍ड लोन आपकी जरूरत पर निर्भर है, यदि आपको कुछ अवधि के लिए 50 हजार या 1 लाख रुपए की जरूरत है तो आपके लिए यह फायदेमंद है। क्‍योंकि इसके लिए आपको बैंक के चक्‍कर काटने की जरूरत नहीं होते। क्‍योंकि बैंक के पास आपके दस्‍तावेज होते हैं, ऐसे में ज्‍यादा पेपरवर्क की जरूरत नहीं होती। लेकिन ध्‍यान रखें आपका सिबिल स्‍कोर बेहतर होना चाहिए। क्‍योंकि यदि आपका सिबिल स्‍कोर खराब रहा, तो बैंक आपका लोन कैंसिल कर सकता है। और आपको यह जानना भी जरूरी है कि एक बार लोन एप्‍लीकेशन कैंसिल होने से इसका निगेटिव इंपेक्‍ट आपके सिबिल स्‍कोर पर भी पड़ता है।

ऑफर मिले तो इन बातों पर करें विचार

प्री अप्रूव्‍ड लोन सुनने में अच्‍छा लगता है यह है लोन ही। ऐेसे में कर्ज के जाल में फंसने के लिए पहले इस बात का फैसला कर लें कि आपको वास्‍तव में इस लोन की जरूरत है भी कि नहीं। ध्‍यान रखें कि ये ऑफर बैंक बहुत सीमित अवधि तक ही देता है, ऐसे में सोच लें कि उस सीमित अवधि में आपको पैसे की जरूरत है कि नहीं। यदि जरूरत लगती भी है, क्‍या लोन अमाउंट आपकी जरूरत पूरी करता है कि नहीं। इसके अलावा बाजार में मिल रहे दूसरे ऑप्‍शन में से इसकी तुलना जरूर कर लें। अगर आपको ऑफर में बचत दिख रही है तो लेने में कोई बुराई नहीं है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement