Sunday, May 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. RBI ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव

RBI ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव

RBI ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 26190 के स्तर पर है। वहीं, NSE का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी में 40 अंक की आई गिरावट।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: December 07, 2016 15:21 IST
RBI ने फेरा सबकी उम्‍मीदों पर पानी, नहीं किया ब्याज दरों में कोई बदलाव- India TV Paisa
RBI ने फेरा सबकी उम्‍मीदों पर पानी, नहीं किया ब्याज दरों में कोई बदलाव

नई दिल्ली। RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) ने नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। सभी को उम्‍मीद थी कि केंद्रीय बैंक अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत ब्‍याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती करेगा। आरबीआई ने रेपो रेट को 6.25 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा है। ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने के फैसले के बाद घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। मौद्रिक नीति समिति के सभी छह सदस्यों ने दरों में यथास्थिति बनाए रखने के पक्ष में मत दिया। इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने बैंकों को थोड़ी राहत दी है। आरबीआई ने बढ़ी हुई जमा राशि पर सीआरआर में वृद्धि को दस दिसंबर से वापस लेने की घोषणा की है।

आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया कि ब्याज दरों पर रिजर्व बैंक की नीति का आगामी अमेरिकी फेडरल रिजर्व के निर्णय से कोई लेना देना नहीं है। उन्‍होंने लोगों से नए नोटों की जमाखोरी नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि नए नोटों की पर्याप्त आपूर्ति की जा रही है। अब तक चार लाख करोड़ रुपए के नए नोट जारी किए जा चुके हैं।

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 26190 के स्तर पर पहुंच गया, लेकिन कुछ ही देर में इसमें रिकवरी दिखी लेकिन अभी भी यह लाल निशान में ही कारेबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 40 अंक की तेजी के साथ 8,109 के स्तर पर आ गया है।

तस्‍वीरों में देखिए इन जगहों पर भी हो रहा है डिजिटल पेमेंट

Paytm

1 (110)IndiaTV Paisa

2 (102)IndiaTV Paisa

4 (102)IndiaTV Paisa

3 (102)IndiaTV Paisa

मौद्रिक नीति की मुख्‍य बातें

  • चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में खुदरा मुद्रास्फीति पांच प्रतिशत रहेगी: रिजर्व बैंक
  • रिजर्व बैंक ने 2016-17 की आर्थिक वृद्धि का अनुमान 7.6 प्रतिशत से घटाकर 7.1 प्रतिशत किया।
  • पुराने नोटों को हटाने से तीसरी तिमाही में मुद्रास्फीति में कुछ समय के लिए 0.10 से 0.15 प्रतिशत तक कमी आ सकती है: रिजर्व बैंक
  • मौद्रिक नीति का रुख नरम बना रहेगा: रिजर्व बैंक
  • नोटबंदी का फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया गया: रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर आर. गांधी।बैंकिंग शेयरों में भारी गिरावट
  • RBI के फैसले से निराश होकर ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स ने बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली की है।
  • NSE पर बैंकिंग इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया है।
  • वहीं, सभी सेक्टर इंडेक्स में आधा से 2 फीसदी तक की बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।

निफ्टी के 40 शेयरों में बिकवाली

  • निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।
  • निफ्टी के पांच सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में ICICI बैंक, SBI, टेक महिंद्रा, बैंक ऑफ बड़ौदा, सन फार्मा है।
  • इन सभी शेयरों में 2-6 फीसदी तक की गिरावट है।

कम नहीं होगी ईएमआई

  • आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 0.25 फीसदी कटौती की उम्‍मीद में सभी को ईएमआई कम होने की उम्‍मीद थी।
  • लेकिन अब अगली मौद्रिक नीति समीक्षा तक ईएमआई पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement